लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। वाय दिस कोलावेरी डी ( Why dis kolaveri di )गाने से पॉपुलर हुए अभिनेता धनुष ( Dhanush ) और अभिनेत्री साईं पल्लवी ( Sai Pallavi ) का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है। गाने नाम 'राउडी बेबी' ( Rowdy Baby ) है। यूट्यूब पर गाने का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। बेबी राउडी पर एक अरब के व्यूज़ का आंकड़ा पार हो चुका है। जिसके के बाद गाना काफी ट्रेंड करने लगा है और धनुष और साईं पल्लवी सुर्खियों में आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- भाई दूज के मौके पर Ira Khan ने भाई जुनैद का पुराना वीडियो किया शेयर, पोस्ट में की जमकर तारीफ
फिल्म 'मारी 2' ( Maari 2 ) फिल्म का गाना है 'राउडी बेबी'। इस गाने के लिरिक्स 'पोएटू' और धनुष ने ही लिखें हैं। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सॉन्ग के इतना पॉपुलर होते देख अभिनेता ने ट्वीट कर इस बात की खुशी जाहिर की है। धनुष ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'यह काफी सुखद संयोग हैं। राउडी बेबी पर एक अरब व्यूज़ पार हो चुके हैं, दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन उनके मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग कोलावरी डी को नौ साल पूरे हो गए थे।' धनुष आगे लिखते हैं कि 'उनके लिए यह बात काफी गर्व है कि साउथ के पहले गाने पर एक अरब व्यूज़ आए हैं। अंत में उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है।'
यह भी पढ़ें- मंदिर में भगवान संग Sonu Sood की तस्वीर रख फैन ने उतारी आरती, अभिनेता बोले- 'मेरी जगह आपके दिल में है'
धनुष ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस साई पल्लवी ( Sai Pallavi ) ने भी इस खुशखबरी को अपने फैंस संग शेयर किया। उन्होंने भी ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 'राउडी बेबी को प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद...एक अरब प्यार और अभी भी गिनती जारी है।' उनके पोस्ट पर उनके चाहने वाले उन्होंने बधाई देते हुए कॉमेंट करते हुए नज़र आ रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss