लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) ने इन दिनों एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस बार के बिग बॉस में भेदभाव और नेपोटिज्म के मुद्दे भी उठ चुके हैं। वहीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) कई बार सलमान खान (Salman Khan) से भिड़ चुकी हैं। अब लगता है कि वाइल्ड कार्ड से घर में एंट्री करने वाली कविता कौशिक (Kavita Kaushik) भी उनके नक्शे कदम पर चलने लगी हैं। कविता ने घर में एंट्री करते ही कई लोगों से पंगा ले लिया है। उनकी एजाज खान से जोरदार लड़ाई देखने को मिल रही है। वहीं हाल ही में कविता ने सीधे बिग बॉस से कह दिया कि मुझे घर जाना है यहां नहीं रहना है।
डबल एविक्शन में कविता और निशांत होंगे बेघर!
कविता की इस बात ने सभी को हैरान कर दिया। घरवाले भी उनकी ये बात सुनकर शॉक्ड हो गए। कविता बहुत पॉजिटिव तरह से घर में दाखिल हुई थीं लेकिन कुछ ही दिनों में वो परेशान नजर आ रही हैं। यहां तक कि रुबीना के बाद उन्होंने भी शो पर सवाल उठा दिया है। वहीं कविता रेड जोन में भी हैं। उनके साथ रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और निशांत मलकानी भी रेड जोन में हैं। इन चारों के लिए ही डर की बात ये है कि इस बार डबल एविक्शन (Double eviction) होने वाला है। कौन दो लोग बिग बॉस के घर से बाहर जाएंगे ये आज पता चलेगा। वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि कविता कौशिक और निशांत मलकानी एविक्ट हो जाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss