'लक्ष्मी' के बाद 'Black Widows' में जलवा बिखरने को तैयार हैं शरद केलकर

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: एक्टर शरद केलकर इन दिनों फिल्म लक्ष्मी में अपने रोल के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। यहां तक कि लोग उन्हें अक्षय कुमार से बेहतर एक्टर बता रहे हैं। फिल्म में शरद का रोल काफी छोटा था लेकिन अपनी एक्टिंग से वह लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब रहे। लक्ष्मी फिल्म के बाद अब शरद ब्लैक विडोज़ वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं।

ड्रग मामले में कम नहीं हुई Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड की मुसीबतें, NCB दूसरी बार करेगी गैब्रिएला से करेगी पूछताछ

जतिन मल्होत्रा के रोल में आएंगे नजर

हाल ही में ज़ी5 ने ब्लैक विडोज़’ का पहला लुक जारी किया था। जिसमें फीमेल लीड मोना सिंह, शमिता शेट्टी, स्वस्तिका मुखर्जी और राइमा सेन नजर आई थीं। इसके बाद अब शो के मेल लीड किरदारों का भी खुलासा किया है। इस सीरीज़ में शरद केलकर (जतिन मल्होत्रा), परमब्रत चट्टोपाध्याय (पंकज मिश्रा), सब्यासाची चक्रवर्ती (बैरी सिंह ढिल्लों), आमिर अली (एडी) से लेकर फैसल मलिक (भोले), निखिल बामरी (जावेद), शहीब (रमिज़) लीड रोल में दिखाई देंगे। इस सीरीज में शरद केलकर जतिन मल्होत्रा का रोल निभाएंगे।

Kangana Ranaut के भाई की शादी की Unseen तस्वीरें आई सामने, भाभी के साथ मस्ती करती हुई आई नज़र

ट्रांसजेंडर रोल के बारे में की बात

आपको बता दें कि हाल ही में शरद केलकर ने फिल्म लक्ष्मी में अपने रोल के बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि किस तरह इस रोल ने उनके विचारों को प्रभावित किया है। शरद कहते हैं, 'यह फिल्म आंखें खोलने वाली है। मैंने खुद भी इस फिल्म से काफी कुछ सीखा है। फिल्म के शुरू होने से लेकर अब तक मुझमें काफी परिवर्तन आया है। पहले मुझमें भी ट्रांसजेंडर लोगों के लिए पूर्वधारणाएं थीं। केवल मैं ही नहीं बल्कि हमारा समाज उनके साथ अलग व्यवहार करता आ रहा है। लेकिन इस फिल्म को करने के बाद मेरे मन में उनके लिए सम्मान बढ़ा है। पुरुष होते हैं , स्त्रियां होती हैं लेकिन ट्रांसजेंडर्स दोनों का मिश्रण होते हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि वे ज्यादा विकसित और सशक्त हैं। हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए। लोग इस समय में समानता की बात कर रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि वे हमसे बेहतर होते हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment