लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस ( Coronavirus ) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बॉलीवुड में भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) से लेकर कई बड़ी हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। कई सेलेब्स कोरोनावायरस की वजह से अपनी जान से भी हाथ धो बैठें हैं। इस बीच साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ( Chiranjeevi ) को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। अभिनेता ने फिल्म 'आचार्य' ( Acharya ) की शूटिंग से पहले अपना कोरोना का टेस्ट कराया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने अपने फैंस को दी है।
यह भी पढ़ें- जन्मदिन के मौके पर Rajeev Nigam के बेटे की हुई मौत, कहा- 'ये कैसा सरप्राइज दिया तुमने'
सुपरस्टार चिंरजीवी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके चाहने वाले और सेलेब्स उनकी जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। साउथ के मशहूर अभिनेता महेश बाबू ( Mahesh Babu ) ने भी ट्वीट कर चिंरजीवी के जल्द ठीक के लिए उन्हें विश किया है। उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। फैंस उनकी पोस्ट पर कॉमेंट कर 'गेट वेल सून' लिख रहे हैं। यही नहीं उनके फैंस ने अन्ना को अपना ध्यान और पूरी तरह से सुरक्षा बरतनें की सलाह भी दी है। आपको बता दें फिल्म आचार्य के निर्देशक Koratala Siva कर रहे हैं। खास बात यह भी है कि इस फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी हैं। फिल्म में काजल अग्रवाल चिरंजीवी संग दिखाई देंगी। फिलहाल, वह इन दिनों मालदीव में हनीमून को इंजॉय कर रही हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss