लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बिग बॉस के 14वें सीज़न ( Bigg Boss 14 ) में शुरूआत में चुप और शांत दिखाई देने वाली कंटस्टेंट एजाज खान ( Eijaz Khan ) आजकल घर में धूम मचाए हुए नज़र आ रहे हैं। पहले तो वह टास्क जीतकर घर के पहले कप्तान बन चुके हैं। तो वहीं कुछ दिनों से उनका और कविता कौशिक ( Kavita Kaushik ) की लड़ाई भी खूब सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच अब खबर आ रही हैं कि एजाज ने घर की सबसे तेजी छुरी कही जाने वाली निक्की तंबोली ( Nikki Tamboli ) से अंडर गारमेंट्स धोने की बात पूछते हुए नजर आए। जिसके बाद से वह एक बार फिर से सुर्खियों छा गए हैं।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि एजाज ने निक्की से अंडर गारमेंट्स धोने की बात पूछी। जिसे सुन पवित्रा पुनिया ( Pavitra Punia ) भी काफी हैरान हो गई। वहीं घर में भी एजाज की इस हरकत पर सब उनके खिलाफ ही बोलते हुए नज़र आए। लेकिन असलियत यह है कि एजाज ने निक्की से अपने कोई भी अंडर गारमेंट्स नहीं धुलवाए हैं। यह उनकी एक चाल थी। जिसमें सभी घरवाले फंसते हुए दिखाई भी दिए। इस बात की सफाई खुद एजाज खान बिग बॉस के कैमरों में देते हुए दिखाई दिए। उन्होंने घर में बवाल होने के बाद कहा कि देख लीजिए यही है घरवालों का भरोसा उनपर।
काम्या ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि मजाक है तो ठीक है, लेकिन फिर भी अंडरवेयर? यह मज़ाक बेशक दो लोगों के बीच था, लेकिन उनकी इस हरकत की वजह से घरवालों के सामने निक्की तंबोली का काफी मज़ाक बन चुका है। यही नहीं काम्या नहीं कि चलो मान लेते हैं कि धुलवाया नहीं है लेकिन उन्होंने सुखवाया तो है। यह भी अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने अपने ट्वीट में एंडी ( Andy ) को उनके सीज़न की भी याद दिलाई। जिसमें एक ब्रा को लेकर खूब बावल हुआ था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss