Kiara Advani की 'इंदु की जवानी' से सेंसर बोर्ड ने हटाए ये आपत्तिजनक डायलॉग्स और सीन

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) की अपकमिंग मूवी 'इंदु की जवानी' ( Indoo Ki Jawani Movie ) का ट्रेलर आ चुका है। इसका एक नया गाना भी रिलीज हुआ है जो काफी पसंद किया जा रहा है। अबीर सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी इस मूवी के कुछ डायलॉग्स और सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है। कुछ शब्दों और डायलॉग्स को पूरी तरह हटा दिया गया है तो कुछ में मामूली बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : भारती सिंह ड्रग्स मामले पर राखी सावंत ने उठाए सवाल, वो सब बोल दिया जो लोग बोलने में डरते हैं

'अपने घोड़े को अस्तबल में थोड़ी रखूंगा’
सेंसर बोर्ड ने 'इंदू की जवानी' फिल्म के भद्दे इशारे के साथ बोले गए डायलॉग ‘अपने घोड़े को अस्तबल में थोड़ी रखूंगा’ को हटा दिया है। इसके अलावा 'अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी...लीगल है' तक वाले संवाद को बदलकर ‘अरे मैं बोल रहा हूं न तुझे हम चीटिंग कर सकते हैं’ करवाया है। साथ ही ‘क्राइम अगेंस्ट वुमन जितना तुम्हारे कैपिटल…' वाले संवाद को 'क्राइम अगेंस्ट वुमन आजकल जितना हो रहा है न उसका कोई जवाब नहीं है तुम्हारे पास…टॉलरेंट के नाम पर तो फ्रॉड हो तुम लोग’ कर दिया गया है। फिल्म के उस सीन को हटाया गया है जिसमें एक कलाकार अपनी पेंट में हाथ डालता है। इसे फोन वाले एक सीन से बदला गया है।

कुछ शब्दों को बदलवाया

इसके अलावा फ़िल्म में से कुछ शब्दों को पूरी तरह से डिलीट कर दिया गया है उसमें शामिल हैं, ह*मी । ह*मजादे शब्द को आतंकवादी से, चु*ए को 'गधा' से रिप्लेस किया गया है । इसके अलाव फ़* शब्द जहां-जहां पर आया है उसे म्यूट कर दिया गया है ।

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना से हालात बदतर, स्टार्स घूम रहे मालदीव, 'दबंग 3' निर्माता ने सितारों को लगाई फटकार

ये है स्टार कास्ट
कियारा आडवाणी के अलावा आदित्य सील और मल्लिका दुआ इस मूवी में प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्माताओं में भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एमे एंटरटेनमेंट) और निरंजन अयंगर, रायन स्टीफंस (इलेक्ट्रिक एप्पल्स एंटरटेनमेंट) शामिल हैं। 'इंदू की जवानी' मूवी 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment