ड्रग केस के बाद पुराने लुक में Sara Ali Khan ने की वापसी, एयरपोर्ट पर मीडिया को देख ऐसे किया रिएक्ट

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, सारा को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) पर स्पॉट किया गया। ड्रग केस के बाद सारा फिर से पुराने अवतार में लौंट आई हैं। सारा ने बॉलीवुड में कुछ ही समय में अपनी एक खास पहचान बनाई है। हालांकि ड्रग मामले (Drug case) में उनका नाम सामने आने के बाद सारा ने सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली थी। साथ ही वो मीडिया को भी इग्नोर करती नजर आती थी। अब एक बार फिर सारा को कई दिनों बाद मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। जहां उनकी एक फैन भी पहुंच गई।

Gauahar Khan अगले महीने की इस खास तारीख को पढ़ने जा रही हैं निकाह, फेमस टिकटॉक स्टार जैद दरबार की बनेंगी दुल्हन

एयरपोर्ट पर पुराने अवतार में दिखीं सारा

सारा अली खान का वीडियो (Sara Ali Khan Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सारा एयरपोर्ट की लिफ्ट के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद वो जीने का सहारा लेकर बाहर आई। इस दौरान सारा की एक फैन उनसे बातचीत करने लगी। फैन ने सारा की तारीफ करते हुए कहा कि आप बहुत प्यारी लगती हैं। सारा ने ना सिर्फ फैन का शुक्रिया अदा किया बल्कि मीडिया के सामने भी खुलकर बात करती हुई नजर आईं। सारा को देखकर अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब वो ड्रग केस को भूलकर फिर से नॉर्मल हो रही हैं।

ड्रग केस के बाद मीडिया से बनाई थी दूरी

सारा इन दिनों अपनी फिल्म कूली नंबर वन को लेकर सुर्खियों में हैं। जो दिसंबर महीने में क्रिसमस पर रिलीज हो रही है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग केस सामने आने के बाद सारा अली खान का भी इसमें नाम आया था। एनसीबी ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद से ही उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली थी। ड्रग केस में सारा के फंसने के बाद उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया था। ये तक कहा गया था कि सारा ने पटौदी परिवार का नाम खराब किया है। हालांकि सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर सारा की मदद के लिए पूरी तरह से उनके साथ बने रहे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment