Urvashi Rautela ने बताए मोबाइल नंबर, 2 अंक मिसिंग, पूरा नंबर जानने को फैंस लगा रहे ऐसे-ऐसे जुगाड़

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) ने हाल ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में वह एक प्लेस कार्ड थामे हुए हैं। इसमें उनका नाम, हाइट, उपलब्धता, शूटिंग डेट और मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। हालांकि इस मोबाइल नंबर में आखिरी के 2 अंक नहीं हैं। इस तरह से यह पूरा वैध नंबर नहीं है। इस नंबर को देखने के बाद फैंस में उत्सुकता पैदा हो गई है। वे उर्वशी की इस पोस्ट पर कमेंट्स कर पूरा नंबर पूछ रहे हैं। कई और मजेदार कमेंट्स फैंस की ओर से आए हैं।

यह भी पढ़ें : Photos: शिल्पा शेट्टी की बेटी Samisha Shetty की पहली झलक आई सामने, पिंक हेयरबैंड में दिख रहीं क्यूट

पूरा नंबर देने की रिक्वेस्ट कर रहे प्रशंसक
इस पोस्ट में उर्वशी रौतेला के मोबाइल नंबर ( urvashi rautela mobile number ) अधूरे हैं। अब फैंस उनसे पूरा नंबर मांग रहे हैं। कुछ को संदेह है कि ये नंबर उनके हैं या उनके मैनेजर के। कुछ लोगों ने कमेंट कर नंबर से जुड़ी गलतफहमी को दूर करने का आग्रह किया है। बता दें कि इस फोटो के साथ उर्वशी ने कैप्शन में लिखा है,'वो चांद कहां से लाओगी को 5 दिन रह गए हैं।'

ऐसे जुगाड़ रहे शेष 2 अंक
उर्वशी के दिए मोबाइल नंबर में केवल 8 ही अंक हैं। फैंस इस जुगत में लग गए हैं कि कैसे उन दो अंकों को ढूंढ़ा जाए। एक यूजर ने लिखा है कि आखिरी दो अंक ढूंढ़ने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि बचे हुए दो ही नंबर हैं, इसलिए 100 तक के अलग-अलग कॉम्बिनेशन ट्राई किए जा सकते हैं। एक ना एक तो नंबर सही निकलेगा। हालांकि यूजर ने ये भी कहा है कि ये बहुत मुश्किल काम है।

यह भी पढ़ें : अनुषा दांडेकर ने कंपनी के लॉन्च पर शेयर की बोल्ड फोटो, यूजर बोले-इसके लिए टू-पीस में फोटो क्यों?

urvashi_rautela_mobile_no.png

उर्वशी का नया गाना मोशीन के साथ
दरअसल, उर्वशी और टीवी एक्टर मोहसिन खान ( Mohsin Khan ) एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। इस गाने का टाइटल है ' वो चांद कहां से लाओगी'( woh chand kaha se laogi )। यह गाना प्यार और दिल टूटने को लेकर है। इसे 26 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। इसी के प्रमोशन के लिए उर्वशी ने प्लेस कार्ड वाली तस्वीर शेयर की है। बता दें कि मोहसिन टीवी एक्टर हैं। वह स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) यानी नायरा के अपोजिट कार्तिक के रोल में नजर आते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment