लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। महीनों बाद भी जानलेवा बीमारी कोरोनावायरस ( Coronavirus ) तेजी आगे बढ़ती जा रही है। रोज़ाना कई नए केस सामने आ रहे हैं। एक के बाद एक कई सेलेब्स भी कोरोना का शिकार हो रहे हैं। वहीं अब खबरें आ रहे है कि मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ( Naseeruddin Shah ) के बेटे विवान शाह ( Vivaan Shah ) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वह पिछले कुछ समय से उनकी सीरीज 'अ सूटबेल बॉय' ( A Suitable Boy ) के प्रोमोशन में जुटे हुए थे। बता दें अभिनेता अमिताभ बच्चन ( Amitbh Bachchan ) के परिवार से अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) तक इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
यह भी पढें- ट्रोल होने पर Mukesh Khanna ने दी सफाई, कहा था- 'महिलाओं के घर से बाहर निकलने पर होता है MeToo का जन्म'

खबरों की मानें तो उनकी बॉडी में बीते कुछ दिनों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे। उन्होंने जब टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने एक पत्रिका को इंटरव्यू देते हुए दी है। रिपोर्ट्स के आने के बाद से विवान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनका इलाज भी चल रहा है। बता दें 'अ सूटबेल बॉय' नेटफ्लिक्स ( Netflix ) पर रिलीज़ हो गई है। इस वेब सीरीज़ में विवान के साथ ईशान खट्टर ( Ishaan khatter ), तब्बू ( Tabbu ), और राम कपूर ( Ram Kapoor ) मुख्य भूमिका में दिखाई दिए। दर्शकों को भी यह सीरीज़ काफी पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें- Rajesh Khanna के बंगले 'आशीर्वाद' को कहा जा रहा है हॉन्टेड प्लेस, डरावनी आवाज़ें आने की सामने आई बात

बता दें कि विवान ने प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) की फिल्म 'सात खून माफ' ( Sath Khoon Maaf ) से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ), सोनू सूद ( Sonu Sood ), अभिषेक बच्चन ( Amitabh Bachchan ), दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और बमन ईरानी ( Boman Irani ) के साथ फिल्म 'हैपी न्यू इयर' में दिखाई दिए थे। विवान की आने वाली फिल्म 'कोट' जल्द ही रिलीज हो सकती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss