लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों एजाज खान (Eijaz Khan) घरवालों का टारगेट बने हुए हैं। घर के ज्यादातर सदस्यों ने बेघर होने के लिए एजाज को नॉमिनेट किया है। वहीं कोई ऐसा भी है जो शो से बाहर जाने के बाद भी एजाज को लगातार याद कर रहा है। हम बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की, जिन्होंने कुछ दिन पहले एजाज के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी किया था। पवित्रा और एजाज की नजदीकियां शो में सभी ने देखी हैं। दोनों एक दूसरे के साथ कई मौकों पर रोमांस करते हुए दिखाई दिए। अब पवित्रा ने खुलकर अपने दिल की बात एजाज के लिए कह दी है।
दर्शकों ने एजाज और पवित्रा की जोड़ी को काफी पसंद किया था। अब पवित्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि जो भी शो में उन्होंने किया वो उनका प्यार था। पवित्रा ने कहा कि एजाज और मेरे बीच जो कुछ भी था वो झूठ नहीं था। मैं उन्हें काफी पसंद करती हूं और मेरे दिल में उनके लिए फीलिंग्स भी हैं। लेकिन बिग बॉस में मैं प्यार करने नहीं बल्कि गेम खेलने गई थी। हम दोनों ने ही अपने गेम पर ज्यादा फोकस किया और जो भी उस दौरान हुआ उससे मैं कन्फ्यूज हो गई।
पवित्रा ने आगे कहा कि एजाज मुझे पसंद जरूर हैं लेकिन मैं उनसे सही में प्यार करती हूं इसपर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हां बिग बॉस 14 के खत्म होने के बाद हम जरूर मुलाकात करेंगे। मैं उन्हें एक मौका देना चाहूंगी। अगर कुछ होना होगा तो बिल्कुल होगा। बता दें कि एजाज को इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss