लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। साल 2020 वैसे तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन कुछ युवा कलाकारों ने इस साल अपने कॅरियर की शुरूआत की। कुछ ने फिल्मों से तो कुछ ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ( Digital Platform ) से एंट्री मारी। हालांकि कुछ कलाकारों का इस साल डेब्यू करना करीब-करीब तय था, लेकिन सिनेमाघर बंद होने और शूटिंग समय पर नहीं हो पाने के चलते ये कलाकार अपना डेब्यू नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें : कोरोना मरीजों की 6 महीने सेवा करने वाली एक्ट्रेस हुईं लकवे का शिकार, अस्पताल में भर्ती
अलाया एफ ( Alaia Furniturewala )
इस साल का सबसे बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड डेब्यू रहा पूजा बेदी ( Pooja Bedi ) की बेटी अलाया फर्नीचवारवाला ( Alaia Furniturewala ) का। अलाया को दिग्गज कलाकार सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) और तब्बू ( Tabbu ) के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' ( Jawaani Jaaneman ) से अपनी पारी शुरू करने का मौका मिला। अलाया ने इस मूवी में सैफ की बेटी का किरदार निभाया। मॉर्डन डे लाइफ स्टाइल पर आधारित इस फिल्म में अलाया ने अपनी छाप छोड़ी।
श्रेया चौधरी ( Shreya Chaudhry )
एक्ट्रेस श्रेया चौधरी ने इम्तियाज अली के साथ एक शॉर्ट फिल्म पर काम किया था। इसमें उन्हें संघर्षपूर्ण पॉप गायिका तमन्ना शर्मा के रूप में पहचान मिली। इसके बाद श्रेया ने 'बंदिश बैंडिट्स' से अपना डेब्यू किया।
संजना सांघी ( Sanjana Sanghi )
अभिनेत्री संजना सांघी ( Sanjana Sanghi ) ने 'रॉकस्टार', 'हिंदी मीडियम' और 'फुकरे' जैसी मूवीज में संक्षिप्त भूमिकाओं के साथ दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत 'दिल बेचारा’ के साथ उनकी लीड एक्ट्रेस के रूप में पारी शुरू हुई। फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया। इसकी स्ट्रीमिंग ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के रेकॉर्ड तोड़े।
ऋत्विक भौमिक ( Ritwik Bhowmick )
कई शॉर्ट फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद, ऋत्विक ( Ritwik Bhowmick ) आखिरकार 'बंदिश बैंडिट्स' ( Bandish Bandits ) के लिए सुर्खियों में आये, जिसने उन्हें एक लोकप्रिय नाम बना दिया। उन्होंने शो में एक शास्त्रीय प्रशिक्षित गायक के अपने चित्रण के लिए प्रशंसा प्राप्त की।
प्राजक्ता कोहली ( Prajakta Koli )
वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब से चर्चा में आई प्राजक्ता कोहली को उनके चैनल 'मोस्टलीसेन' के लिए भी जाना जाता है। यहां से मिली लोकप्रियता के चलते प्राजक्ता को फिल्मों के प्रस्ताव भी आने लगे। वह वरुण धवन, नीतू कपूर, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग चंडीगढ़ में हो रही थी, लेकिन यूनिट मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव आने से शूट कैंसिल कर दिया गया है।
नहीं हो पाया इनका डेब्यू
एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा की फिल्म 'चेहरे' इस साल रिलीज होनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण नहीं हो पाई। अब इसके ओटीटी पर आने की चर्चा है। यह क्रिस्टल का मूवी डेब्यू होगा। मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज' भी कोरोना के चलते अटक गई। अब संभावना है कि यह फिल्म रिलीज हो। शरवरी, शालिनी पांडे, कीर्ति सुरेश, इसाबेल कैफ, लक्षय जैसे स्टार्स का भी डेब्यू इस साल नहीं हो पाया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss