Amitabh Bachchan ने पत्नी जया को लेकर किया खुलासा, बताया- 'कैसे पकड़ती हैं गलत नियत वाले लोगों को'

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ( Kaun Banega Crorepati ) के बीते एपिसोड में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने अपनी धर्मपत्नी और एक्ट्रेस जय बच्चन को लेकर बड़ा ही रोचक के बा खुलासा किया है। उन्होंने जया बच्चन ( Jaya Bachchan ) की सिक्स्थसेंस यानी कि छठि इंद्री के बारें में बताया है। बिग बी ने बताया कि कैसे जया अपनी छठि इंद्री का इस्तेमाल कर बुरे नियत के लोगों को पहचान लेती हैं। दरअसल शो में आई कंटेस्टेंट भावना वाघेला ( Bhavna Waghela ) ने अपने पति को लेकर बताया था कि कैसे उनके पति के गलत कारोबारी फैसलों के चलते परिवार को बड़े आर्थिक संकट से गुजरना पड़ा था। भावना ने कहा कि उनके पति ने एक ऐसे व्यक्ति के साथ कारोबार में उतरने का फैसला लिया, जो उनके पैसे ही लेकर भाग गया।

Amitabh Bachchan

प्रतिभागी भावना वाघेला की बात सुनते ही अमिताभ बच्चन ने तुंरत उनके पति से उनकी बात मनाने की बात कही। इसके तुरंत बाद ही अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें गलत इरादे वाले लोगों की तुरंत पहचान हो जाती है। अमिताभ बच्चन ने अपने ही अंदाज में कहा कि जया बच्चन छठी इंद्री की मकसद से गलत लोगों की पहचान कर लेती हैं। अमिताभ बच्चन ने कहा कि महिलाओं के पास छठी इंद्री होती है, जिससे वे गलत इरादे वाले लोगों की आसानी से पहचान कर लेती हैं। महिलाओं के पास छठी इंद्री होती है। जिससे वह लोगों के गलत इरादों को आसानी से भांप लेती हैं।

यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर Neha Kakar पति रोहनप्रीत संग हुई स्पॉट, मास्क ना लगाने की वजह से फैंस ने किया जमकर ट्रोल

amit_2.jpg

आपको बता दें कौन बनेगा करोड़पति में अक्सर लोग अपने जीवन से जुड़े किस्से बताते हुए नज़र आते हैं। वहीं कई बार शो में आए कंटेस्टेंट भी बिग बी से कई रोचक सवाल पूछते हुए दिखाई देते हैं। हाल ही के एपिसोड में अमिताभ बच्चन से पूछा गया था कि क्या उन्होंने कभी किसी के लिए लव लेटर लिखा है? जिस पर मुस्कुराते हुए बिग बी ने कहा था कि वह खुल दिमाग के और खुले दिल के हैं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने जया जी के लिए लेटर लिखा है? जिसका जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह आज भी जया जी के लिए लेटर लिखते रहते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment