लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पूरी दुनिया पर वर्ष 2020 में कोरोना वायरस महामारी कहर बनकर टूटी है। चाहे गरीब हो या अमीर कोई भी इसे अच्छूता नहीं रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर बॉलीवुड के कई दिग्गज दिल खोलकर लोगों की मदद के लिए आगे आए और करोड़ों रुपए का दान
भी दिया। आइए जानते हैं 2020 में कौन-कौनसे स्टार्स ने कितने करोड़ रुपए का दिया दान।

अक्षय कुमार /strong>
देश की जहां भी बात आती है वहां अक्षय कुमार सबसे आगे रहते हैं। पीएम की अपील के बाद अक्षय ने 25 करोड़ रुपए पीएम केयर्स फंड में डोनेट किए थे। जिसके बाद पीएम ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की थी।

भूषण कुमार
टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार, अक्षय के बाद दूसरे सबसे ज्यादा दान देने वाले शख्स हैं। उन्होंने 11 करोड़ रुपए की राशि दान की। इसके अलावा टी-सीरीज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भी एक करोड़ रुपए की राशि दी है।

शिल्पा शेट्टी
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी हमेशा देशवासियों की मदद के लिए हर संभव कोशिश करती रहती हैं। एक तरफ वह अपने योग से लोगों को जागरूक कर रही है तो वहीं संकट के समय शिल्पा ने पीएम केयर्स फंड में 21 लाख रुपए की दान दिया।

सुनील शेट्टी
बॉलीवुड अन्ना के नाम से पहचाने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी कोरोना काल में जरूरतमंदों को खाना और सैनिटाइजर जैसी चीजें पहुंचाने का काम किया। इसके लिए अभिनेता 'सेव द चिल्ड्रेन इंडिया' नाम की संस्था के जरिए मदद कर रहे हैं।

सलमान खान /strong>
दबंग सलमान खान ने भी कोरोना काल में गरीब लोगों की खूब मदद की है। उन्होंने फिल्म सिटी हजार दिहाड़ी मजदूरों को लॉकडाउन के वक्त आर्थिक सहायता देने का जिम्मा उठाया है। इसके अलावा वो अपने स्टाफ की भी मदद कर रहे हैं।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
देश के पावरफुल कपल कहे जाने वाले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने राहत कोष में दान किया। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि कितनी राशि दी है। इंडस्ट्री के एक सूत्र के मुताबिक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कुल तीन करोड़ रुपए का दान दिया है। ये राशि पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए है।

वरुण धवन
वरुण धवन ने इस मुश्किल समय में मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। वरुण ने 55 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस धनराशि में उन्होंने 25 लााख रुपए महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और 30 लाख रुपए पीएम केयर्स फंड में दिए हैं।
इन स्टार्स ने दिया दिल खोलकर दान
सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने एक करोड़ रुपए पीएम केयर्स फंड में दिए थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए दिए। इसके अलावा कार्तिक आर्यन , रणदीप हुड्डा, मनीष पॉल, ऋतिक रोशन सहित अनेक स्टार्स ने कोरोना काल में गरीबों की खूब मदद की है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss