लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। उनका हर ट्वीट कोई न कोई बवाल मचाने का काम कर रहा है। हाल ही में उन्होंने अपने ट्वीट में एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग वाली दादी बता दिया था। जिसके बाद पूरी पंजाब इंडस्ट्री के सेलेब्स उनपर टूट पड़े थे। सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी काफी बहस हुई थी। अब कंगना ने एक और ट्वीट किया है। उनका यह ट्वीट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसान आंदोलन को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक खबरों पर है।
किसान आंदोलन को लेकर गिप्पी ग्रेवाल ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, बोले- जरूरत के वक्त गायब हैं
दरअसल, अमेरिका की नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का एक फेक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा था। इसमें दिखाया गया है कि वह भारतीय सरकार की आलोचना और किसानों का समर्थन कर रही हैं। लेकिन फेसबुक ने इस फेक करार दिया। जिसके बाद कंगना ने ट्वीट कर लिखा, ‘देश में अशांति पैदा करके भारत की प्रतिष्ठा / व्यापार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नष्ट करने का एजेंडा बड़े समय से काम कर रहा है, हर कुछ महीनों में दंगे, हमले और विरोध प्रदर्शन होते हैं, इस तरह के तरीके भारत को प्रगति नहीं दे सकते हैं यदि वह भूमि और नागरिकता खोने की नकली अफवाहों का जवाब देता है।’
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss