जयललिता की पुण्यतिथि पर Kangana Ranaut ने खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि, Thalaivi के सेट से शेयर की Photos

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। वैसे तो बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना जिस भी मुद्दे पर ट्वीट करती हैं। वह अगले दिन सुर्खियों में छा जाता है। इन दिनों वह दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) संग अपने झगड़े को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। वहीं इस बीच कंगना की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी वायरल हो रही हैं। खास बात यह है कि इन फोटोज में वह दिवंगत जयललिता के गेटअप में दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें- कंगना से झगड़ा करने के बाद Diljit Dosanjh की फैन फॉलोइंग बढ़ी, गलत टिप्पणी करने पर छिड़ी थी बहस

दरअसल, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जयललिता ( Jayalalitha death anniversary ) की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। तस्वीरों में वह स्कूल के बच्चों को खाना खिलाते हुए भी नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों को कंगना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना लिखती हैं कि जय अम्मा की पुण्यतिथि पर हमारी फिल्म 'थलाइवी- द रेवोल्यूशनरी लीडर' से कुछ काम के वक्त की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। टीम का शुक्रिया, खासतौर पर टीम के लीडर विजय सर का, जो कि फिल्म पूरी करने के लिए सुपरह्यूमन की तरह काम कर रहे हैं, फिल्म पूरी होने में सिर्फ एक हफ्ता बाकी है।' आपको बता दें भाई की शादी के बाद कंगना ने फिल्म शूटिंग की शूरुआत की है।

Thalaivi Movie

फिल्म थलाइवी के बारें में बात करें तो यह तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयलल‍िता (Jayalalitha) की बायोग्रॉफी पर आधारित हैं। इस फिल्म में कंगना जयललिता की भूमिका निभाती हुई नज़र आएंगी। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि इस रोल को प्ले करने के लिए एक्ट्रेस ने 20 किलो वज़न बढ़ाया है। फिल्म में उनके लुक को लेकर कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। जिसमें वह सफेद साड़ी और लाल बिंदी में दिखाई दी हैं। फिल्म में अरविंद स्वामी ( Arvind Swami ) भी नज़र आने वाले हैं। जो MGR का रोल प्ले करेंगे। बता दें फिल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment