भारी सुरक्षा के बीच Kangana Ranaut पहुंचीं मुंबई, तस्वीरें हुईं वायरल

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने ट्वीट के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह काफी वक्त से मनाली में अपने घर पर थीं और अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही थीं। लेकिन अब लंबे वक्त के बाद कंगना वापस मुंबई लौट आई हैं। कंगना को मुंबई हवाई अड्डे पर अपनी बहन रंगोली चंदेल और भतीजे पृथ्वीरारज के साथ देख गया था।

Sushant Singh Rajput केस को लेकर रिया चक्रवर्ती के वकील की मांग, जांच का नतीजा जल्द सामने रखे CBI

kangana_ranaut_mumbai_airport_1.jpg

कंगना ने जब एयरपोर्ट से एग्जिट लिया तो उनके चारों तरफ भारी सुरक्षा थी। एयरपोर्ट से निकलते हुए कंगना के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कंगना टशन के साथ एयरपोर्ट से निकलती दिख रही हैं। इस दौरान कंगना ने ग्रे कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। साथ ही ब्लैक कोट और बूट्स पहने हुए थे। कंगना को कुछ वक्त पहले केंद्र सरकार की तरफ से Y+ सिक्योरिटी दी है। इससे पहले वह शिवसेना के साथ हुए विवाद के चलते 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। शिवसेना ने मुंबई स्थित उनके ऑफिस पर अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बुलडोजर चलवा दिया था। उसके बाद कंगना 14 सितंबर को वापस मनाली आ गई थीं।

जब रीना रॉय को बताया जाने लगा Sonakshi Sinha की असली मां, एक्ट्रेस ने कही थी ये बड़ी बात

बता दें कि हमेशा अपने ट्वीट से सुर्खियां बटोरने वालीं कंगना ने हाल ही में एक कविता लिखी थी। इस कविता में उन्होंने कहा कि उनकी राख को गंगा में मत बहाना। उन्हें सागर की गहराईयों से डर लगता है। कंगना की कविता कुछ इस प्रकार थी- "मेरी राख को गंगा में मत बहाना हर नदी सागर में जाकर मिलती है मुझे सागर की गहराइयों से डर लगता है मैं आसमान को छूना चाहती हूं मेरी राख को इन पहाड़ों पे बिखेर देना जब सूरज उगे तो मैं उसे छू सकूं जब मैं तनहा हूं तो चांद से बातें करूं मेरी राख को उस क्षितिज पे छोड़ देना।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment