टाइगर श्रॉफ की बहन Krishna Shroff ने बताया बॉयफ्रेंड से अलग होने का कारण, ब्रेकअप के तुरंत बाद बनाया था नया दोस्त

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) अपने रिलेशन और बोल्डनेस के चलते सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोरती हैं। हाल ही में कृष्णा का उनके बॉयफ्रेंड इबान हेम्स (Eban Hyams) का ब्रेकअप (Breakup) हुआ था। खास बात ये है कि इबान से अलग होते ही कृष्णा ने अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर की थी। जिसपर इबान ने रिएक्शन भी दिया था। कृष्णा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ओपन रही हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इबान के साथ लंबा वक्त बताया और फैंस के बीच कई प्यार भरी तस्वीरें भी साझा की। लेकिन दोनों के ब्रेकअप से उनके फैंस बेहद हताश हैं। अब आखिरकार कृष्णा ने इबान से अलग होने का कारण बता दिया है।

वो अभिनेत्रियां जिनका शादी के बाद हो गया था बुरा हाल, पति से अलग होते ही बनाई खास पहचान

कृष्णा से जब सवाल किया गया कि क्या अब भी उनकी इबान से बात होती है तो उन्होंने कहा कि मुझे तो इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन उसे है। थोड़ी बहुत बात होती है हमारी लेकिन ज्यादा नहीं। मुझे आगे दोस्ती कायम रखने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मेरा एक्स बॉयफ्रेंड ऐसा नहीं करना चाहता है। पहले भी मुझे दोस्ती रखने में कभी कोई परहेज नहीं हुआ लेकिन मेरे एक्स बॉयफ्रेंड्स को रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment