लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। ममता कुलकर्णी ( Mamta Kulkarni ) हिंदी सिनेमा जगत का ऐसा नाम है जिसने इंडस्ट्री में धूम मचा दी थी। फिल्म तिरंगा से बॉलीवुड में कदम रखने वाली ममता कुलकर्णी ने बेहद ही कम समय में इंडस्ट्री में अपने पांव जमा लिए थे। 1993 में ममता कुलकर्णी और सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) की फिल्म 'आशिक आवारा' ( Aashiqui Awara ) आई थी। जिसके लिए उन्हें न्यू फेस पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था, लेकिन ममता जितना अपनी फिल्मों के लिए सुर्खियों में रहती थीं। उतना ही वह कंट्रोवर्सी के चलते भी खबरों में रहती थीं। इसमें उनका एक टॉपलेस फोटोशूट का किस्सा शामिल है।
यह भी पढ़ें- अभिनेता Nana Patekar ने एक साथ बनाए दो अभिनेत्रियों संग संबंध, पकड़े जाने पर हुई थी खूब मारपीट

ममता कुलकर्णी का टॉपलेस फोटोशूट ( Mamta Kulkarni Topless Photoshoot )
दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि स्टारडस्ट मैग्जीन ( Stardust Magazine ) के कवर शूट के लिए एक खूबसूरत अभिनेत्री की तलाश थी। शूट के लिए पहले ही माधुरी दीक्षित से लेकर जूही चावला मना कर चुकी थीं। जिसके बाद मशहूर फोटोग्राफर जयेश सेठ ममता कुलकर्णी को अप्रोच किया। जिसके लिए ममता भी राजी हो गई। इसी मैग्जीन के लिए एक्ट्रेस को टॉपलेस फोटोशूट कराया था। जैसे ही लोगों ने ममता की टॉपलेस तस्वीरें देखी वह उसे खरीदने के लिए टूट पड़े। उनके इस फोटोशूट ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मात्र 20 रुपये की कीमत वाली स्टारडस्ट मैग्जीन ब्लैक में 100 रुपए में बेची गई। यह देख कई लोग काफी नाराज़ हो गए।

जाना पड़ा था ममता कुलकर्णी को जेल
ममता कुलकर्णी को इस फोटोशूट के लिए काफी पैसा मिला था। साथ ही वह काफी मशहूर भी हो गई थी, लेकिन उनका यह फोटोशूट उन्हें काफी भारी पड़ गया। टॉपलेस फोटोशूट के लिए ममता कुलकर्णी पर केस चला साथ ही उन्हें 15 हज़ार का जुर्माना तक भी भरना पड़ा। कोर्ट में पहुंचने के लिए ममता ने बुर्का का इस्तेमाल किया था। वह मीडिया से बचने के लिए बुर्का पहनकर कोर्ट पहुंची थी। बताया जाता है कि ममता के इस फोटोशूट से लोग इतना नाराज़ हुए थे कि उन्हें मारने की धमकी तक देने लगे थे, लेकिन मामला बहुत जल्द शांत भी हो गया। इस फोटोशूट के बाद ममता कुलकर्णी काफी मशहूर हो गई थी और उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी।

डॉन छोटा राजन संग जुड़ा नाम
सातवें आसमान पर पहुंची ममता कुलकर्णी को जमीन पर आने पर भी ज्यादा समय नहीं लगा। उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ( Don Chota Rajan ) संग भी जुड़ने लगा। यही नहीं उनका नाम ड्रग्स सप्लाई में भी आने लगा था। जिसमें उनका नाम विजय गोस्वामी ( Vijay Goswami ) से जुड़ने लगा। बताया जाता है कि इस पूरे मामले के दौरान वह विजय संग दुबई और केन्या में ही थीं। इस पूरे विवाद के बाद ममता कुलकर्णी भक्ति की राह पर चल पड़ी और उन्होंने 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिन' नाम की एक किताब लिखी। वह अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss