लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। फिल्मकार प्रकाश झा ( Prakash Jha ) ने हाल ही कुछ वेब फिल्में और वेब सीरीज बनाई हैं। उनकी हालिया रिलीज 'आश्रम 2' ( Aashram 2 Web Series ) विवादों में भी रही है। प्रकाश का कहना है कि उन्हें वेब सीरीज बनाने के दौरान कुछ नई सीख मिली है। इनमें सबसे प्रमुख यह है कि सीरीज में हर किरदार का आकर्षक और मनोरंजक होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें : मीका सिंह का छलका दर्द, कहा- 8 माह से नहीं मिला कोई काम
'आकर्षक और मनोरंजक कैसे बनाए'
एक चर्चा के दौरान प्रकाश झा ने कहा, 'वर्ष 2020 बहुत ही धमाकेदार रहा है। हमने ओटीटी इस माध्यम से फीचर फिल्मों और वेब सिरीज़ को प्रदर्शनी के रूप में देखा है। अपना पूरा जीवन फिल्मों में अर्पित करने के बाद वेब सीरीज़ से मुझे यह सीखने को मिला कि किस तरह एक एक किरदार को प्रस्तुत किया जाए जो आपके प्लॉट को महत्वपूर्ण बनाए और कहानी को विस्तारित करें और हर किरदार को आकर्षक और मनोरंजक कैसे बनाए।'
'मुझे शॉर्ट फिल्म्स क्यों बनाना है'
वहीं, फिल्मकार सुजॉय घोष ने कहा,'मुझे छह साल लग गए शॉर्ट फिल्म्स को पूरी तरह समझने में, और मुझे आज तक समझ नहीं आया कि किसी कहानी को 12 मिनट में कैसे बताया जाए। एक लघु फिल्म को आप कैसे शुरू करते हैं? कैसे उसका मध्य प्राप्त करते हैं? और कैसे अंत करते हैं? वास्तव में मुझे यह सवाल सबसे ज़्यादा भ्रमित करता है कि मुझे शॉर्ट फिल्म्स क्यों बनाना है इसकी आवश्यकता क्या है? जब आप शॉर्ट फिल्म बनाते हैं तब आपको ना सिर्फ कॉन्टेंट बनाने की ओर ध्यान देना है बल्कि उसे कैसे वितरित किया जाए इस बात को भी महत्व देना है।'
क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण
खबर है कि क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण सरप्राइज से भरपूर होगा। इस बार सभी भारतीय भाषाओं की सीरीज, फीचर फिल्म, शॉर्ट्स, होनहार कलाकारों और टेक्नीशियन को एक ही मंच पर लाकर सम्मानित किया जाएगा। पिछले वर्ष के विजेताओं की लिस्ट में मनोरंजन जगत के शानदार बड़े नाम शामिल हैं जिनमें विजय सेतुपति, रणवीर सिंह, शेफाली शाह, मनोज वाजपेयी, मामूट्टी, नानी और सामंथा प्रभु शामिल हैं। आगामी अवॉर्ड सेरेमनी वर्चुअली आयोजित की जाएगी, जल्द ही इसके तारीख की घोषणा की जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss