लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) काफी बढ़िया गेम खेल रहे थे। लोग उन्हें फाइनलिस्ट में भी देखने लगे थे लेकिन सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें घर से बेघर कर दिया। सलमान ने कहा कि राहुल गेम में सीरियसनेस नहीं दिखा रहे थे। अब भले ही राहुल बिग बॉस की ट्रॉफी ना जीत पाए हों लेकिन उन्होंने टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) का दिल पूरी तरह से जीत लिया है। राहुल ने बिग बॉस के घर में दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। साथ ही उनसे अपने प्यार का इजहार भी किया था। अब नेशनल टेलिवीजिन पर राहुल के ऐलान के बाद उनकी मम्मी ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि राहुल के परिवार को दिशा बेहद पसंद हैं।
सलमान ने कहा था कि दिशा का जवाब आ गया है हालांकि वो अभी तक सामने नहीं आया कि उन्होंने क्या कहा है। वहीं दिशा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था- हे भगवान....। इसके साथ कुछ इमोजी बनाए। फिर एक और ट्वीट किया और लिखा- मैंने अपना जवाब भेज दिया है। दिशा राहुल को लगातार सपोर्ट भी करती रही हैं। उन्होंने बिग बॉस में राहुल की जीत के लिए कई ट्वीट किए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss