लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के साथ इस साल आई फिल्म 'दिल बेचारा' ( Dil Bechara Movie ) में काम कर चुकीं अभिनेत्री संजना सांघी ( Sanjana Sanghi ) ने आईएमबीडी ( IMBD ) की सूची में टॉप पर अपनी जगह बनाई है। संजना को उन अभिनेत्रियों में शामिल किया गया है, जिन्होंने इस साल फिल्म और वेब सीरीज की दुनिया में बेहतर प्रदर्शन किया है।
संजना से पीछे हैं ये अभिनेत्रियां
संजना के बाद सूची में 'मिर्जापुर 2' की ईशा तलवार, हर्षिता गौर, स्वस्तिका मुखर्जी और आहना कुमरा जैसी अभिनेत्रियां हैं। 'स्कैम 1992 : द हर्षद मेहरा स्टोरी' की श्रेया धनवंतरी इस लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं। उनके अलावा, लिस्ट में तृप्ति डिमरी, जयदीप अहलावत, निथ्या मेनन और निहारिका लायरा दत्त भी शामिल हैं।
ये है रैंकिग का आधार
आईएमबीडी प्रो स्टार मीटर रैंकिंग्स से प्राप्त आंकड़ों के इस्तेमाल से यह सूची बनाई जाती है, जो वास्तव में मासिक तौर पर आईएमबीडी विजिटर्स के बीस करोड़ से अधिक पेज व्यूज पर आधारित होते हैं। आईएमबीडी के मैट क्यूमिन ने कहा, 'इस साल स्ट्रीमिंग फिल्मों और वेब श्रृंखला की अभूतपूर्व लोकप्रियता के साथ, हम इन परियोजनाओं से भारतीय अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को उजागर करने के लिए रोमांचित हैं, जिन्होंने जबरदस्त वृद्धि देखी। हम इन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को बधाई देते हैं। इस वर्ष उनकी ब्रेकआउट सफलता और अपने करियर को देखने के लिए तत्पर रहना जारी है।'
शुरू की आगामी फिल्म 'ओम द बैटल विदइन'
संजना सांघी की अपकमिंग फिल्म 'ओम द बैटल विदइन' ( Om: The Battle Within ) से उनके अपोजिट दिखाई देने वाले स्टार आदित्य रॉय कपूर का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। संजना ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसके कैप्शन में लिखा,'हमारी खूबसूरत जर्नी शुरू हो चुकी है।’ वह इस फिल्म में आदित्य के साथ दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण जी प्रोडक्शन, अहमद और शाहिरा खान मिलकर कर रहे हैं। इस फिल्म को अगले साल 2021 में रिलीज किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss