लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के देहांत को हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। लेकिन आज भी उन्हें याद कर उनकी फैंस की आंखें नम हो जाती हैं। इस बीच उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को भी अक्सर सुशांत को याद करते हुए देखा गया है। वह सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़ी यादों को शेयर करती ही रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के लिए एक सवाल-जवाब के लिए एक पोस्ट शेयर किया।

अंकिता लोखंडे से जब एक यूजर ने सुशांत से जुड़ी याद के बारें में पूछा तो एक्ट्रेस ने सुशांत की एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें वह अंकिता संग वीडियो कॉल पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अंकिता ने फोटो को शेयर करते हुए बताया कि यह तब की पिक्चर है। जब वह एमएस धोनी की शूटिंग कर रहे थे। यह तस्वीर 2006 की है। इसी साल सुशांत धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी की शूटिंग कर रहे थे इसमें सुशांत बहुत ही खुश नजर आ रहे थे। सालों बाद भी अंकिता ने इस तस्वीर को प्यार से संभाल कर रखा हुआ है।
यह भी पढ़ें- प्यार में होश खो चुकीं Rakhi Sawant ने पूरे शरीर पर लिखा 'I Love You Abhinav', रुबीना ने बताया घटिया एंटरटेनमेंट
आपको बता दें मकर सक्रांति के मौके पर अंकिता ने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सुशांत की फिल्म काय पो चे का गाना सुनाई दिया। यही नहीं सुशांत के बर्थडे पर भी अंकिता ने सुशांत की कई अनदेखी वीडियोज शेयर की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह हमेशा उन्हें यू हीं याद करेंगी। यह देख फैंस भी काफी भावुक हो गए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss