लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बिग बॉस सीज़न 14 ( Bigg Boss 14 ) में पुराने कंटस्टेंट्स को लाने की थीम काम करती हुई नज़र आ रही है। जब से घर में पुराने प्रतिभागी आए हैं तब से रोज़ाना शो में कोई ना कोई हंगामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में एक टॉस्क के दौरान राखी सावंत और अर्शी खान के बीच टकराव देखा गया। जिसे देख घरवालों के साथ-साथ दर्शकों की भी हंसी छूट गई।
यह भी पढ़ें- चलना सीख रही हैं कॉमेडियन Kapil Sharma की नन्ही परी, शेयर की अनायरा की सबसे क्यूट वीडियो

दरअसल, घर में बिग बॉस के द्वारा दिया गया एक टास्क दिया गया था। जिसमें राखी को अभिनव को मसाज करते हुए तेल लगाना था। अर्शी खान जब यह देखती है तो वह कहने लगती हैं कि जब वह घर में आई थीं तो उन्होंने सोच लिया था कि वह अभिनव के साथ ही अपना लव सीन चलाएंगी लेकिन ये राखी बीच में आ गई। अभिनव को लेकर अर्शी और राखी के बीच इतनी बहस हो गई कि दोनों ही हाथापाई पर उतर आईं। दोनों ने जमीन पर लिटाकर एक-दूसरे के बाल खींचे और चप्पल मारने की धमकी भी दी। दोनों की यह लड़ाई देख दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया सेंसेशन Ranu Mondal पॉपुलर होने के बाद भी इंडस्ट्री से हैं गायब, काम ना मिलने की खबर आई सामने!

आपको बता दें इन दिनों बिग बॉस के घर में राखी सावंत का ही जादू चल रहा है। राखी अपने अनोखे अंदाज से लोगों का एंटरटेन करती हुईं दिखाई दे रही हैं। कभी वह जूली बन जाती हैं तो कभी वह अभिनव के पीछे हाथ धोकर पड़ जाती हैं। आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है। जिसमें राखी अभिनव के शॉर्ट्स का नाड़ा खींचते हुए दिखाई दे रही हैं। जिसके बाद रूबिना संग उनकी खूब बहस होते ही नज़र आ रही हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss