लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं। शो को टेलीकास्ट हुए काफी वक्त हो चुका है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ता भी काफी गहरा हो गया है। इस बीच अगर कोई घर से एविक्ट होता है तो हर कोई दुखी हो जाता है। इस वीकेंड के वार में जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के एविक्ट होने की खबर आ रही है। वह शो की मजबूत दावेदार थीं। ऐसे में इस खबर से हर कोई हैरान है।
दरअसल, शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन और एली गोनी में से कोई एक बेघर होने वाला है। कंटेस्टेंट का नाम लेते वक्त खुद शो के होस्ट सलमान खान की भी आंखों में आंसू आ जाते हैं। अली गोनी और जैस्मीन भी एक-दूसरे से गले मिलकर खूब रोते हैं। ऐसे में खबर है कि जैस्मीन आज घर से एविक्ट हो जाएंगी।
जैस्मीन के बेघर होने की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके समर्थन में ट्वीट करना शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि अब तक उनके सपोर्ट में 2 मिलियन से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं। फैंस का कहना है कि बिग बॉस के मेकर्स उन्हें शो पर वापस बुलाएं। वरना वो शो को नहीं देखेंगे। सोशल मीडिया पर #BringJasminBhasinBack ट्रेंड कर रहा है।
बता दें कि इस हफ्ते केवल रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन और एली गोनी ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते हैं। उन्हें बिग बॉस ने सजा के तौर पर नॉमिनेट किया था। चारों को नॉमिनेशन पर चर्चा कर रहे थे। ऐसे में आज चारों में से सबसे कम वोट मिलने पर जैस्मीन बाहर हो जाएंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss