आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल को अब पहचानना है मुश्किल, बड़े हादसे ने बिगाड़ दिया पूरा चेहरा.. देखिए तस्वीरें

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | फिल्म आशिकी (Aashiqui) की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) आज भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनके प्यारभरे गाने देखकर अब भी लोग उन्हें याद करते हैं। अनु ने उस वक्त लाखों लोगों का दिल लूट लिया था। लेकिन एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी को बदलकर रख दिया।

Bigg Boss 14: Jasmin-Aly और अभिनव-रुबीना की जोड़ी टूटता देखकर सलमान खान की आंखों में आए आंसू

photo_2021-01-11_10-23-48.jpg

अनु अग्रवाल का चेहरा अब पूरी तरह से बदल चुका है। अब आप उन्हें देखकर पहचान तक नहीं पाएंगे। एक दर्दनाक सड़क हादसे ने उन्हें गुमनामी का जीवन जीने को मजबूर कर दिया था।

कभी टीवी की टॉप एक्ट्रेस रही Amrapali Dubey आज भोजपुरी इंडस्ट्री पर करती हैं राज, निरहुआ संग कर चुकी हैं 19 फिल्में

anu1.jpg

दर्दनाक सड़क हादसे में अनु की याददाश्त चली गई थी। वो कई दिनों तक कोमा में रही थीं। उसके बाद जब उन्हें होश आया तो वो चल नहीं सकती थीं। अनु को इस हादसे से निकलने में लगभग तीन साल का समय लग गया।

photo_2021-01-11_10-23-49.jpg

साल 1999 में अनु अग्रवाल के साथ ये दर्दनाक हादसा हुआ था। पिछले साल अनु कपिल शर्मा शो में दिखाई दी थीं जहां उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था। सोशल मीडिया पर अनु काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर ही वो अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

anu.jpg

भयानक हादसे के बाद अनु का चेहरा पूरी तरह से बिगड़ गया था। उसके बाद उन्होंने सन्यास लेने का फैसला किया और योगा टीचर बन गई। अनु ने अपनी पूरी प्रॉपर्टी दान में दे दी। आजकल वो बिहार के मुंगेर जिले में रहती हैं।

aashiqui-1593058638.jpg

अनु (Anu Aggarwal) ने अपनी एक बुक अनयूजवल: मेमोरी ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड साल 2015 में रिलीज की थी जिसमें उन्होंने अपने जीवन की हर छोटी बड़ी घटना का ज़िक्र किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment