लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। राजनीतिक फिल्म के लिए सही लुक हासिल करना एक अधिक विश्वसनीय फिल्म बनाने की कुंजी है और अगर ऋचा चड्ढा ( Richa Chadha ) की 'मैडम चीफ मिनिस्टर' ( Madam Chief Minister ) की पहली झलक को देखा जाये, तो कोई भी कहेगा कि निर्देशक सुभाष कपूर ने फिल्म के लिए सही लुक पर काम किया है। खबर यह भी है कि मेकिंग स्टेज पर, कपूर ने फिल्म के लिए ऋचा चड्ढा के अंतिम लुक लॉक करने से पहले ऋचा के करीब 20 लुक का ट्रायल लिया गया था। ऋचा के लुक की पीछे एक विचार धारा है जिसे फिल्म में ही विस्तार से चित्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें- Rajnikanth को राजनीति में वापस लाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं फैंस, लगा रहे हैं 'आओ नेता आओ' के नारे

एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा ने बताया, "जब मैं मैडम चीफ मिनिस्टर के रोल के लिए निर्देशक साहब से मिली तो उन्होंने कहा कि मुझे अपने बाल काटने होंगे। वह चाहते थे कि तारा बहुत ही बिंदास और शक्तिशाली दिखे। मैं भी तैयार हो गई, सोचा कुछ नया करने को मिलेगा, एक नया लुक दिखेगा। पर उस मीटिंग के एक-दो हफ्ते बाद ही शादी की तारीख पक्की हो गई। मैंने कैलकुलेट किया कि अगर मैंने अपने बाल काट लिए तो अप्रैल तक केवल "कटोरी कट" जितने ही बढ़ेगे।
यह भी पढ़ें- राजद्रोह केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से Kangana Ranaut को मिली बड़ी राहत, 25 जनवरी तक नहीं होगी गिरफ्तारी

यदि उन को अच्छी तरह से स्टाइल करें तो शायद वह सलमान खान की 'तेरे नाम' हेयर स्टाइल तक पहुंच पाए। कटोरी कट या तेरे नाम वाला लुक, दोनों ही परिस्थितियां मुझे बहुत डरा रही थी। मैंने निर्माता-निर्देशक से अनुरोध किया मुझे अच्छे विग का इस्तेमाल करने दें, और उन्होंने दिल पर पत्थर रखकर मेरे अनुरोध का मान किया जिसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं ।"

'मैडम चीफ मिनिस्टर' ( Madam Chief Minister Trailer ) की बात करें तो इसका ट्रेलर आ चुका है। जिसके शुरूआत में ही बता दिया गया है कि यह एक काल्पनिक कहानी है। लेकिन सब इस फिल्म को यूपी की पूर्व सीएम मायावती ( Mayawati Former Chief Minister of Uttar Pradesh ) से प्रेरित कहानी बता रहे हैं। जब से ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। तब से फिल्म की ओर विवादों का बढ़ना भी शुरू हो गया है। सभी का कहना है कि यह फिल्म मायावती की जिंदगी पर आधारित है। अब बिना फिल्म को देखे यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा। असली बात तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चल पाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss