लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फिल्मों के मामले में भी दीपिका पादुकोण इस समय समकालीन अभिनेत्रियों से काफी आगे हैं। बड़े बजट की फिल्मों की वे पहली पसंद हैं। इस समय दीपिका शाहरुख खान के साथ 'पठान', रितिक रोशन के साथ 'फाइटर' और शकुन बत्रा की 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में काम कर रही हैं। चर्चा है कि नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपए फीस ली है। यह अभी तक किसी भारतीय हीरोइन द्वारा ली गई बतौर एक्ट्रेस सबसे ज़्यादा फीस है। उनकी इस फीस के पीछे दीपिका की एक सेलिब्रिटी के रूप में हाल ही में बढ़ी ब्रांड वैल्यू का भी हाथ है। जल्द रिलीज होने वाली फिल्म '83' में वे पति रणवीर सिंह के साथ कपिल देव की पत्नी रोमी के किरदार में नजर आएंगी। होम प्रोडक्शन में वे 'द्रौपदी' पर भी काम कर रही हैं जो फिलहाल होल्ड पर है।

मोस्ट वैल्यूड फीमेल सेलिब्रिटी-2020
हाल ही ब्रांड मूल्यांकन में महारथ रखने वाली कंपनी डफ एंड फेल्प्स की साल 2020 की सेलिब्रिटी सूची में दीपिका ने फिर बाजी मार ली है। कोरोना महामारी के बावजूद उनकी ब्रांड वैल्यू में कोई कमी नहीं आई। इतना ही नहीं, इस दौरान उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़कर 3.67 अरब रुपए (50.4 मिलियन डॉलर) हो गई है। भारत के सबसे वैल्यूएबल सेलिब्रिटी ब्रांडों के अंतर्गत इस साल का विषय 'एम्ब्रेसिंग द न्यू नॉर्मल' था। इसके तहत विज्ञापन या एंडोर्समेंट के क्षेत्र में सेलिब्रिटी की ब्रांड वैल्यू पर कोरोना महामारी के दौरान हुए असर का आंकलन किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना का दीपिका की आय पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वे सूची में बॉलीवुड की फीमेल सेलिब्रिटी लिस्ट में टॉप पर रहीं।

अवसादग्रस्त लोगों की कर रहीं मदद
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने साल 2015 में स्वीकार किया था कि वे क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं। हाल ही एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दीपिका ने एक बार फिर इस पर अपने विचार रखे। अवसाद से जूझ रहे लोगों की मदद करने वाले अपने फाउंडेशन 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मानसिक स्वास्थ्य मेरे लिए व्यक्तिगत मुद्दा है और दिल के बहुत करीब है। हमारी बेहतरीन टीम ने 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लेकिन सबसे अधिक प्रभाव उन्होंने डाला है जो खुद इसका अनुभव कर चुके है। मैं ऐसी दुनिया देखना चाहती हूं, जहां मानसिक बीमारी के कारण कोई जीवन न खोने पाए। 'द लिव लव लाफ' इसके लिए प्रतिबद्ध है।'

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss