लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा ( Nia Sharma ) वैसे तो अपने जबरदस्त अंदाज के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इन दिनों में वह अपने जमाई राजा 2.0 ( Jamai Raja 2.0 ) को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं है। एक बार फिर से निया और एक्टर रवि दुबे ( Ravi Dubey ) की जोड़ी धमाल मचाती हुई नज़र आ रही हैं। जमाई राजा 2.0 में इस बार निया ने रवि संग खूब इंटीमेट सीन्स दिए हैं। हाल ही में एक अवॉर्ड शो में निया ने रवि संग हुए किसिंग सीन्स को लेकर बात कही। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- फिल्मों में मां का रोल निभाने वाली Urmila Bhatt का हुआ दुखद अंत, गला काटकर की गई थी हत्या
हाल ही में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स 2021 का आयोजन किया गया था। वहीं निया शर्मा को भी दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। इस दौरान निया ने शो में रवि दुबे संग दिए इंटीमेट सीन्स पर बात करते हुए रवि को 'बेस्ट किसर मैन' बताया। अब निया के इस बयान पर सोशल मीडिया उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई है। लोगों ने निया के बयान पर कहा कि रवि दुबे और सरगुन मेहता के बीच क्लेश करवा देंगी। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि, 'सरगुन भाभी अब बोलेंगी पता नहीं कौन सा नशा करती है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये तलाक करवाएगी।'
वैसे आपको बता दें निया से पहले रवि की पत्नी सरगुन मेहता ( Sargun Mehta ) भी शो में दिखाए गए इंटीमेट सीन्स पर बयान दिया था। सरगुन ने कहा था कि 'उन्हें ऑनस्क्रीन पति के बोल्ड सीन्स से कोई दिक्कत नही है।' सरगुन ने यह भी कहा कि 'लोग उनसे अक्सर पूछते हैं कि उन्हें यह देखकर बुरा नहीं लगता है? वहीं सरगुन ने मस्तीभरे अंदाज में कहा था कि 'निया संग किसिंग सीन देते वक्त बस यही बात कही थी कि उन्हें बेस्ट किसर बनना है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss