लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: देश में कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले दो महीने से भी ज्यादा वक्त से आंदोलन कर रहे हैं। दिल्ली बॉडर्स पर बैठे किसानों की मांग है कि सरकार कानून को वापस लें। किसान आंदोलन (Farmers Protest) की आग अब हॉलीवुड तक जा पहुंची है। अमेरिकन पॉपस्टार रिहाना (Rihanna) ने एक ट्वीट किसानों का समर्थन किया। जिसके बाद बाकी विदेशी सेलेब्स ने भी किसान आंदोलन को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया। अमेरिकन एक्ट्रेस व ब्लॉगर अमांडा सर्नी भी किसानों के समर्थन में उतर आई हैं।
Mia Khalifa ने प्रियंका चोपड़ा की चुप्पी पर उठाया सवाल, बोलीं- क्या मिसेज़ जोनस कुछ बोलने वाली हैं?
बिकिनी पहनकर करवाया फोटोशूट
अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) ने अनोखे अंदाज में किसान आंदोलन का समर्थन किया है। दरअसल, अमांडा ने खेत के पास ट्रैक्टर में बिकिनी पहनकर फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीरों में अमांडा सूरजमुखी खेत के पास खड़े ट्रैक्टर में बिकिनी पहनकर फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं। अमांडा ने एक साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वह अलग-अलग अंदाज में पोज़ देती नजर आ रही हैं।

लोगों ने किया ट्रोल
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अमांडा ने कैप्शन में लिखा, 'किसान नहीं तो खाना नहीं।' उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उनकी इस पोस्ट पर अब तक 12 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। अमांडा की इस पोस्ट पर कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उनको ट्रोल कर रहे हैं।

दुनिया देख रही है
बता दें कि अमांडा ने इससे पहले किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा था कि इस मुद्दे को समझने के लिए आपको भारतीय होना जरूरी नहीं है। आप बस मानवता के हिमायती होने चाहिए। अमांडा ने लिखा, 'दुनिया देख रही है। आपको मुद्दे को समझने के लिए भारतीय या पंजाबी या दक्षिण एशियाई होना जरूरी नहीं है। आप सिर्फ मानवता के हिमायती होने चाहिए। हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी, प्रेस की आजादी, मूल नागरिक अधिकारों जैसे श्रमिकों के लिए समानता और सम्मान की मांग करनी चाहिए। #FarmersProtest #internetshutdown.'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss