लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फिल्म इंडस्ट्री में अपने फैशन सेंस के लिए पहचानी जाती हैं। वह हर समय अन्य अभिनेत्रियों के मुकाबले हटके कपड़ों का चयन करती हैं। प्रियंका अपने कपड़ों और स्टाइलिश लुक्स के लिए आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन फिलहाल प्रियंका की जेठानी सोफी टर्नर (Sophie Turner) अपने सेंस के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं। इससे पहले भी जब सोफी टर्नर, प्रियंका की शादी में भारत आई थी अपनी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई थी।

बिना पैंट पहने वायरल हुईं सोफी टर्नर की तस्वीरें
हाल ही प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर अपने पति जो जोनस के साथ भारत पहुंचीं। इस दौरान वह दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग तरह की ड्रेस में नजर आईं। इसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया। दरअसल, सोफी टर्नर ने सिर्फ एक शर्ट पहन रखी थी। सोफी टर्नर ने काफी कम्फर्टेबल ड्रेस चुनी और वह सिर्फ एक वाइट एंड ग्रीन चेक की शर्ट पहने नजर आईं। ऐसा लग रहा है जैसे सोफी टर्नर जल्दबाजी में पैंट पहना भूल गई हों। लेकिन ऐसा नहीं है स्टार्स अपना-अपना फैशन होता है और सोफी ने खुद के लिए कम्फर्टेबल ड्रेस चुनी है।
Mia Khalifa ने प्रियंका चोपड़ा की चुप्पी पर उठाया सवाल, बोलीं- क्या मिसेज़ जोनस कुछ बोलने वाली हैं?

शर्ट के साथ कैरी किए हाई थाई बूट्स
सोफी ने अपनी इस कम्पर्टेबल ड्रेस के साथ ड्रामैटिक आईलाइनर, डार्क, आईशैडो, रोजी चिक्स, बोल्ड लिप्स और बालों को मेसी लुक दिया। उन्होंने ब्लैक हाई-थाई बूट्स को कैरी किया हुआ है। जो इस ऑउटफिट को पूरा करता है। वहीं निक जोस के बड़े भाई की बात करें तो वो मस्टर्ड कलर की जैकेट और व्हाइट टीशर्ट को कैरी करते हुए दिखाई दिए थे।
हाल लीक हुए प्रियंका की खिताब के पन्ने
प्रियंका ने एक किताब लिखी है। उनकी किताब का नाम है अनफिनिस्ड। इस किताब के कुछ हिस्से सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। इस किताब के जो पन्ने सोशल मीडिया पर लीक हुए हैं उनमें कुछ तस्वीरें भी हैं जिनमें वह अपने पति निक जोनास के साथ नजर आ रही हैं। इनमें एक तस्वीर गृहप्रवेश की है। इस तस्वीर के नीचे लिखा है। क्वॉरंटीन के दौरान अपने नए घर में जाना काफी असामान्य था। लेकिन हमने इसको बेस्ट बनाया। गृहप्रवेश सेरेमनी के साथ। ये तस्वीरें डेली निक जोनस नाम के ट्विटर एकाउंट पर शेयर हुई हैं। प्रियंका ने इसे रिट्वीट करते हुए कहा है कि ‘नो स्पोइलर्स प्लीज'।
Shilpa Shetty ने संडे के दिन लिया जलेबी और गुड़ की रबड़ी का मजा, देखिए वीडियो
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss