स्पोर्ट्स बायोपिक ड्रामा बना बॉक्स ऑफिस हिट की गारंटी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इंडस्ट्री में नए सब्जेक्ट्स पर फिल्म बनाना किसी दौर में रिसकी माना जाता था। लीक से हटकर बनीं फिल्मों को दर्शक भी कम ही नसीब होते हैं। लेकिन मसाला फिल्मों के तय फॉर्मूले से हटकर नए निर्देशकों ने उन सब्जेकट्स पर भी फिल्में बनाईं जो पहले पर्दे पर कम ही देखने को मिली। 2001 में आई 'लगान' ने स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों का दौर शुरू किया। इसके बाद 2007 में आई 'चक दे' ने भी सफलता अर्जित की। आज की बात करें तो, दो दशकों में ऐतिहासिक घटनाओं, पौराणिक पात्रों, रियल लाइफ हीरोज, स्पोट्र्स और वॉर बैकग्राउंड के अलावा देश की उपलब्धियों पर खूब फिल्में बन रही हैं। इस साल भी विविध खेलों पर ऐसी एक दर्जन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। लेकिन स्पोर्ट्स ड्रामा इनमें शीर्ष पर हैं।

स्पोर्ट्स बायोपिक ड्रामा बना बॉक्स ऑफिस हिट की गारंटी

महिला किरदार भी छाए
बात करें खेलों की पृष्ठभूमि पर बनीं फिल्मों की तो केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिला किरदारों पर भी अब खूब बायोपिक बन रही हैं। तापसी पन्नू एक साथ तीन स्पोट्र्स फिल्में कर रही हैं। इसमें 'शाबाश मिठु' में वे क्रिकेटर मितालीराज की भूमिका में हैं तो 'रश्मि रॉकेट' में वे धाविका बनीं हैं। वहीं 'लूप लपेटा' हॉलीवुड फिल्म 'रन लोला रन' की रीमेक है। वहीं परिणीति चोपड़ा भी 'सायना नेहवाल' बायोपिक में नजर आएंगी। तमन्ना भाटिया भी 'सीटीमार' कर रही हैं। राहुल रिजी नायर की 'खो-खो' में रजिशा विजयन की मुख्य भूमिका हैं। वहीं भारतीय वेट लिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी और
क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक भी कतार में हैं।

स्पोर्ट्स बायोपिक ड्रामा बना बॉक्स ऑफिस हिट की गारंटी

भुना रहे स्पोर्ट्स हीरो की छवि को
क्रिकेट फिल्मों में भी अन्य खेलों से आगे है। रणवीर सिंह की '83' जल्द ही रिलीज होने वाली है तो शाहिद कपूर की क्रिकेट आधारित 'जर्सी' की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। 13 अगस्त को रिलीज हो रही 'मैदान' में अजय देवगन फुटबॉल कोच बने हैं। वहीं 'तूफान' में फरहान अख्तर बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे। 109 साल के धावक फौजा सिंह पर भी बायोपिक की घोषणा हो चुकी है। आमिर खान भी स्पेनिश स्पोर्ट्स कॉमेडी 'चैम्पियंस' के रीमेक में दिखाई दे सकते हैं। इनके अलावा अमिताभ की 'झुंड', अभिनव बिंद्रा और शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद बायोपिक की भी चर्चा है।

स्पोर्ट्स बायोपिक ड्रामा बना बॉक्स ऑफिस हिट की गारंटी

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment