किसान आंदोलन पर सलमान खान के जवाब पर शत्रुघ्न सिन्हा का पलटवार! बोले- डर और दबाव में बयान देते हैं

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: कृषि कानून के खिलाफ देश के किसान पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठकर आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार कृषि कानून बिल को वापस लें। किसान आंदोलन अब एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। अमेरिकन पॉपस्टार रिहाना (Rihanna) के ट्वीट के बाद कई विदेशी हस्तियों ने इसका समर्थन किया है। वहीं, बॉलीवुड स्टार्स इस मुद्दे पर दो गुटों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं।

किसानों का देओल परिवार पर फूटा गुस्सा, पटियाला में बॉबी देओल की फिल्म की शूटिंग को रोका

सलमान ने किसान आंदोलन पर कही बात

बॉलीवुड के कुछ स्टार्स ने किसानों का समर्थन किया है। तो वहीं, कुछ सेलेब्स ने सरकार को अपना समर्थन दिखाया है। हाल ही में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) ने भी किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। दरअसल, सलमान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। इस दौरान उनसे मीडिया ने किसान आंदोलन को लेकर सवाल पूछा। जिस पर सलमान ने बचते हुए जवाब दिया कि सही चीज होनी चाहिए। हरेक के साथ सही चीज होनी चाहिए।

कंगना रनौत से बचने के लिए लोगों ने की वैक्सीन बनाने की मांग, Sona Mohapatra ने ट्वीट कर दिया मजेदार जवाब

शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा निशाना

सलमान खान के इस रिएक्शन के बाद अब कांग्रेस नेता व बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का बयान सामने आया है। अपने बयान में शत्रुघ्न सिन्हा सलमान खान के साथ-साथ बाकी स्टार्स पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर ये लोग पहले बोलते तो ज्यादा सही होता। उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि कल दूसरी सरकार भी आ सकती है। शत्रुघ्न ने कहा, 'ये लोग राग दरबारी हैं।' अभिनेता ने आगे कहा, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तो है लेकिन भय, दबाव, जोर, घबराहट की वजह से लोग बयान देते हैं। अगर ये लोग पहले बोलते तो अच्छा होता। ये राग दरबारी या राग सरकारी लोग हैं। उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि कल दूसरी सरकार भी आ सकती है।'

इसके अलवा शत्रुघ्न सिन्हा ने विदेशी हस्तियों द्वारा किसानों के समर्थन में ट्वीट करने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई सिर्फ ट्वीट कर अपना समर्थन दिखाता है तो इसमें विवाद क्यों हो रहा है?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment