Kangana Ranaut ने रिहाना पर तंज कसते हुए लता मंगेशकर को राजनीति में ना लाने की कही बात, बोलीं- 'वह असली सिंगर है'

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड में क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) फिल्मों के साथ-साथ विवादों की वजह से भी खूब सुर्खियों में छाईं रहती हैं। वह जब भी कोई ट्वीट करती हैं। वह अगले दिन खबरों में छा जाता है। वहीं हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया कि किसानों को आतंकवादी कहने पर कैसे उन्हें करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। जिसका उन्हें बिल्कुल भी दुख नहीं है। लेकिन इसी के साथ उन्होंने किसान आंदोलन में स्वरा कोकिला लता मंगेशकर ( Lata Mangeshakar ) को लेकर अपनी राय रखी जिसमें उन्होंने लता दीदी को राजनीति से दूर रखने की बात कही।

 

 

Kangana Ranaut

विदेश सेलेब्स रिहाना पर कंगना ने निशाना साधते हुए कहा कि लता जी कोई मामूली गायिका नहीं हैं। इसलिए उन्हें राजनीति में घसीटना गलत है। दूसरी बात उन्हें खुले तौर पर राजनीतिक चर्चा में लाना बेहद ही गलत है। वह 91 साल की हो गईं है। ऐसे में उन्हें घर तक ही सीमित रहने दें। कंगना आगे कहती हैं कि वह एक लीजेंड्री सिंगर हैं वह कोई रिहाना नहीं है। लता जी की कला, गायन, सभी सीमाओं को ध्वस्त कर देता है।

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन: ट्वीट कर Mukesh Khanna ने साधा रिहाना, मिया खलीफा, और ग्रेटा पर निशाना, बोलें- 'करोड़ों कमाने वाले क्या जानें किसानों का दर्द'

Lata Mangeshkar Rihanna

भारत के लिए लता मंगेशकर एक कीमती राष्ट्रीय खजाना है। कंगना ने कहा की 'लता जी लीजेंड हैं। वह सम्मान की पूरी हकदार हैं। यही नहीं कंगना ने यह भी कहा कि जब लता जी को भारत रत्न दिया गया तब वह उनके पास जाकर ज्यादा सम्मानित हो गया।' लता जी की तारीफ करते हुए कंगना आगे कहती हैं कि 'लता जी की आवाज़ कई दशकों तक पूरे ब्रह्मांड को बेहद ही सुंदर बनाती हैं। हम सभी लता भक्त हैं ना हिंदू हैं ना मुसलमान।'

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन के बीच Richa Chadha ने शेयर की खेतों में काम करती हुईं महिलाओं की वीडियो, पूछा- 'इन्हें हक नहीं विरोध करने का'

आपको बता दें किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने ट्वीट किया था। जिसका जवाब लता जी ने भी दिया था। लता मंगेशकर ने ट्वीट कर रिहाना को कहा था कि 'भारत एक महान देश हैं और हमें भारतीय होने पर गर्व है। भारत इतना सक्षम है कि वह अपनी समस्याएं खुद ही सुलझा सकता है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment