लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। 'दिलबर-दिलबर' गर्ल नोरा फतेही ( nora fatehi ) का नाम टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट शुमार हो गया है। नोरा ने अपने डांस और एक्टिंग टैलेंट से सबको खुद का दीवाना बना दिया है। अभिनेत्री ने बेहद ही कम समय में सफलता को हासिल कर बॉलीवुड में अपने कदम जमाएं हैं। वहीं अब नोरा का जब भी कोई वीडियो या फोटोज सामने आती हैं। तो वह सुर्खियों में बन जाती हैं। जैसा कि इस बार भी हुआ है। नोरा ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। जो देखते ही देखते अब तेजी से वायरल होने लगी हैं।

दरअसल, एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर न्यू लुक के साथ दो ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें पोस्ट की हैं। फोटो में वह ब्लैक आउटफिट में कहर बरसाती हुईं दिखाई दे रही हैं। नोरा ने ब्लैक एंड वाइट लाइन के डिजाइन का लहंगा के साथ ब्लैक टॉप पहना हुआ है। लुक को पूरा करने के लिए नोरा ने सिल्वर ज्वैलरी का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें नोरा ने यह आउटफिट उनके लेटेस्ट सॉन्ग में पहनी है। जो हाल ही में रिलीज़ हुआ है। वहीं नोरा के फैंस भी कमेंट कर उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए नज़र आ रहे हैं। नोरा ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'हो मन..भर गया है जो तुम से.. सारे रिश्तें तोड़ देंगे...जिस दिन आदत बनेंगे। उसी दिन ही छोड़ देंगे।'

नोरा ने जो पंक्तियां कैप्शन में लिखी हैं। दरअसल, वह उनके नए गाने 'छोड़ देंगे' ( Chhor Denge ) की है। जो हाल ही में रिलीज़ हुआ है। यह गाना यूट्यूब पर कल यानी कि 4 फरवरी को रिलीज़ हुआ था। गाने में नोरा एक स्ट्रॉन्ग महिला का किरदार निभाती हुईं दिखाई दे रही हैं। इस गाने को सिंगर परंपरा टंडन ने गाया है। वहीं गाने के लिरिक्स सचेत ने लिखे हैं। गाने को यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss