लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। रैपर हनी सिंह ( Honey Singh ) के नए सॉन्ग 'सैंया जी' ( Saiyan Ji ) ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। रिलीज होने के साथ ही फैंस की जुबान पर आ गया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ( Nushrat Bharucha ) को फीचर किया गया है। हनी सिंह के साथ एक्ट्रेस का पहला म्यूजिक वीडियो भी है।
चौथा कामयाब गाना
'सैंया जी' की कामयाबी पर नुसरत ने कहा,'सैंया जी मेरे दिल के बेहद करीब हैं। हनी सर के साथ यह मेरा पहला एकल संगीत वीडियो है। 'दिल चोरी','केयर नी करदा' और 'छोटे छोटे पेग' के बाद ‘सैंया जी’ हमारा चौथा गाना है और इस गीत के साथ अब 100 मिलियन व्यूज को पार करते हुए, हमने अपनी जीत की लय को बरकरार रखा है। मैं दर्शकों से मिल रहे प्यार से बहुत अभिभूत हूं। वास्तव में, यह गाना इतना बड़ा हिट हो गया है, हमारे लिए यह अद्भुत है।'
'हमने दिन में 18-18 घंटे शूटिंग'
एक्ट्रेस ने आगे कहा,'यह गाना मेरे लिए विशेष भी है, क्योंकि मैंने लॉकडाउन खुलने के ठीक बाद इसे शूट किया था। उस समय, मैं ‘छलांग’ के प्रमोशन के बीच में थी और एक एक्टीविटी से दूसरी एक्टीविटी में व्यस्त थी, लेकिन हमने किसी तरह से तारीखें तय कीं और इसे पुरा कर लिया। भले ही इसके लिए हमने दिन में 18-18 घंटे शूटिंग की हो। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि इन सब का फलदायी परिणाम है। हम सभी परिणाम से बहुत खुश हैं, कि हमने एक ब्लॉकबस्टर गीत दिया है!'
नुसरत और हनी सिंह का साथ
नुसरत, हनी सिंह द्वारा गाए गए कई गानों का हिस्सा रही हैं। उनकी हालिया फिल्म 'छलांग' में 'केयर नी करदा' हिट रहा। नुसरत की 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में भी रैपर ने दो गाने गाए हैं। लॉकडाउन के बाद अपनी पहली रिलीज 'छलांग’ और अब संगीत वीडियो के हिट होने से नुसरत काफी खुश हैं। उनका बहुमुखी प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि वह 'हर रोल में फिट' अभिनेत्री हैं। नुसरत की अपकमिंग फिल्मों में विजय वर्मा के साथ 'हुड़दंग' शामिल है। इसके अलावा 'जनहित में जारी','छोरी' में भी एक्ट्रेस नजर आएंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss