लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: पिछले साल कोरोना के कारण बहुत ही कम ही फिल्में रिलीज हो पाई थीं। लेकिन इस साल दर्शकों को एक से बढ़कर एक फिल्में देखने को मिलेंगी। इस बीच अब एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की फिल्म 'रूही' (Roohi) का पहला टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है।
Sushant Singh Rajput को याद कर बहन की भर आई आंखें, बोलीं- कहां चला गया बेबी, वापस आ जाओ...
इस फिल्म के रिलीज होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। टीजर को शेयर करते हुए जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है। सिनेमाघरों में जादू लौट रहा है।' साथ ही, टीजर में खुलासा किया गया है कि फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने जा रही है। टीजर को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक हॉरर- कॉमेडी फिल्म है।

टीजर में जान्हवी कपूर दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। उन्होंने लंबा घूंघट ओड़ा हुआ है। वहीं, राजकुमार राव और वरुण शर्मा दूल्हे के जोड़े में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज होने जा रहा है। फिल्म का नाम पहले रूही आफ्जा रखा गया था। लेकिन अब इसका नाम बदल दिया गया है। रूही का निर्माण जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन की कम्पनी मैडॉक फिल्म्स और मृगदीप सिंह लाम्बा ने किया है। दिनेश विजन इससे पहले सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री बना चुके हैं। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया था।
रूही फिल्म में जान्हवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा के अलावा पंकज त्रिपाठी, एलेक्स ओनेल, सीमा पाहवा, आमना शरीफ़ और रोनित रॉय अहम रोल में दिखाए देंगे। पहले ये फिल्म पिछले साल जून में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड के चलते इसकी रिलीज डेट को टालना पड़ा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss