लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। सालों से चले आ रहे काला हिरण ( BlackBug Case ) शिकार मामले में आखिरकार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan ) को राहत मिल गई है। बीते दिन यानी कि गुरुवार को काला हिरण मामले में राघवेंद्र काछवाल कोर्ट ने राजस्थान सरकार की याचिका को खारिज करते हुए सलमान को इस इल्जाम से बरी कर दिया है। आपको बता दें सलमान पर आर्म्स एक्ट ( Arms Act ) के तहत एक्सपायर्ड हो चुके हथियार को रखने और उससे हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। खैर, कोर्ट के फैसले के बाद सलमान काफी इमोशनल नज़र आए और उन्होंने अपने फैंस को एक स्पेशल मैसेज भी दिया।
काला हिरण केस में बरी होने के बाद सलमान ने बिना वक्त गवाए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अपने फैंस को उनका साथ देने के लिए शुक्रिया कहा। सलमान ने ट्वीट करते हुए फैंस से कहा कि यह उनके सभी फैंस के लिए। सलमान ने फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहा। साथ ही ट्वीट में फैंस को खुद और परिवार का ध्यान रखने की बात कही। सलमान ने फैंस के लिए भगवान का आशीर्वाद और सभी से प्यार होने की बात भी अपने ट्वीट में लिखी।
यह भी पढ़ें- खलनायक की भूमिका निभाने वाले Pran असल जिंदगी में थे काफी दयालु, 1 रुपए की फीस में करते थे फिल्मों में काम

सलमान की खुशी में उनके फैंस भी शमिल हुए और उन्होंने भी कोर्ट से आए फैसले को धूमधाम से सेलिब्रेट किया। बताया जा रहा है कि सलमान को कोर्ट से राहत मिलने पर उनके फैंस ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। वहीं सोशल मीडिया पर भाईजान के लिए कई ट्विट्स कर प्यार भी जताया। एक यूजर ने ट्वीट कर सलमान को चट्टान के रूप में मजबूत बताया। अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड में नज़र आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी दिखाई देंगी। वहीं वह एंटीम और किक 2 भी जल्द नज़र आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss