बादशाह का नया गाना ‘Top Tucker’, हिन्दी ही नहीं साउथ इंडियन फैंस भी झूमे, जानिए ऐसा क्या है खास

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। रैपर बादशाह ( Badshah ) का नया गाना 'टॉप टकर' ( Top Tucker Song ) शुक्रवार को लॉन्च कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस सॉन्ग में बादशाह के अलावा साउथ के कलाकार भी शामिल हैं। सॉन्ग में रैपर बादशाह के अलावा अमित उचाना, जोनिता गांधी और दक्षिण भारतीय प्रतिभाएं युवान शंकर राजा, रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna ) दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें : कंगना ने पीएम मोदी को याद दिलाई पृथ्वीराज चैहान वाली गलती, कहा- इसे बिल्कुल माफ मत करना

डॉल्बी एटमॉस में स्ट्रीमिंग
यूनिसिस इन्फोसॉल्यूशंस के इन-हाउस लेबल, सागा म्यूज़िक के इस नए सिंगल को हिंदी और तमिल में रिलीज़ किया गया है। चुनिंदा देशों में इसकी स्ट्रीमिंग डॉल्बी एटमॉस में की गई है। म्यूजिक वीडियो में सभी कलाकार बिंदास अंदाज में दिखाई दिए। इस वीडियो में इतने रंग और विहंगम दृश्य हैं कि गाना आप सुने या नहीं, देखने में अलग ही फील आएगा। साउथ के कलाकारों की मौजूदगी के चलते इस गाने को साउथ इंडियन फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : प्रियंका को 10वीं में हो गया था प्यार, बॉयफ्रेंड को बुलाया घर, मौसी ने दोनों को पकड़ा इस हालत में

'गाने की धुनों पर नाचेंगे लोग'
अपनी नई लॉन्च के बारे में भारतीय रैपर एवं म्यूज़िशियन, बादशाह ने कहा, ‘मैं अपना नया गाना डॉल्बी एटमॉस में रिलीज़ करके काफी उत्साहित हूं। इससे मुझे अपनी रचनात्मकता का विस्तार करने और एक नए तरीके से फैंस के साथ कनेक्ट होने का अवसर मिला है। मुझे विश्वास है कि दर्शक डॉल्बी एटमॉस में गाने को पसंद करेंगे और इसकी धुनों पर नाचने लगेंगे।’

'मोनेटाईजेशन की भी नई संभावनाएं'
इस ट्रैक के रिलीज़ के बारे में दिलजीत सिंह (वाईस प्रेसिडेंट, यूनिसिस इन्फो सॉल्यूशंस) ने कहा,‘यूनिसिस इन्फो सॉल्यूशंस में हम सदैव ऐसी टेक्नॉलॉजी तलाशते हैं,जो अनुभव एवं एफिशियंसी बढ़ाएं। डॉल्बी एटमॉस को अपनाना एक स्वाभाविक विकल्प है क्योंकि इससे ये दोनों उद्देश्य पूरे होते हैं। डॉल्बी एटमॉस से न केवल यूज़र के अनुभव में सुधार होता है, बल्कि यह मोनेटाईज़ेशन की नई संभावनाओं का निर्माण भी करता है।'

'डॉल्बी एटमॉस ने बदला संगीत निर्माण एवं सुनने का तरीका'
पंकज केडिया (मैनेजिंग डायरेक्टर, इमर्जिंग मार्केट्स, डॉल्बी लैबोरेटरीज़) ने कहा, ‘डॉल्बी एटमॉस संगीत का निर्माण एवं उसे सुनने करने का तरीका बदल रहा है, यह कलाकारों एवं फैंस को बिल्कुल अलग तरीके से संगीत का अनुभव लेने का मौका दे रहा है। यूनिसिस इन्फो सॉल्यूशंस एवं बादशाह जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ हम भारत में डॉल्बी एटमॉस म्यूज़िक की मजबूत लाईब्रेरी बना रहे हैं और लोगों को अपने पसंदीदा गानों का आनंद लेने का बहुत दिलचस्प व आकर्षक तरीका प्रदान कर रहे हैं।’



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment