लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता विवके ओबेरॉय ( Vivek Oberoi ) अक्सर अपने अफेयर्स और नेक कामों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार वह एक अलग वजह के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, बीते दिन यानी कि शुक्रवार को विवेक ओबेरॉय बिना हेलमेट और मास्क के बाइक चलाते हुए पकड़े गए। जिसके बाद अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। चलिए आपको बतातें हैं पूरी खबर।
यह भी पढ़ें- ब्रेन स्ट्रोक से ठीक होने के लिए Rahul Roy ले रहे हैं म्यूजिक थेरेपी, फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की कामना
दरअसल, मुंबई पुलिस को सोशल एक्टिविस्ट डॉ. बीनू वर्गीस के ट्वीट पर इस बात की शिकायत मिली थी कि अभिनेता विवके ओबेरॉय बिना हेलमेट और मास्क के बाइक चला रहा हैं। इस शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए विवेक पर आईपीसी धारा 188, 269,129, 177 और एपेडमिक एक्टर धाराओं के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। वहीं सांताक्रूज ट्रैफिक पुलिस ने विवेक के घर 500 रुपए का चालान भेजा है। जिसमें उन्होंने हेलमेट ना पहनने की बात कही है। इस मामले की शिकायत करने वाली वर्गीस का कहना है कि विवेक ओबेरॉय वेलेंटाइन डे के दिन अपनी पत्नी संग बाइक पर स्पॉट हुए थे। इस दौरान उन्होंने मास्क और हेलमेट नहीं पहना हुआ था।

आपको बतातें चलें कि अभिनेता ने एक अभियान शुरू किया है। जिसमें वह छात्रों को योग्य बनाने के काम करेंगे। बताया जा रहा है कि विवके 16 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप बच्चों को देंगे। विवेक की इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसान और गरीब बच्चों की मदद करना है। खबरों की मानें तो यह बच्चों के लिए दी जा रही यह स्कॉलरशिप नीट और जेईई के एग्जाम को पास करने में उनकी मदद करेगी।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss