लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को अपने आप में ही एक बड़ा नाम है। महज 17 साल की उम्र में ही ऐश्वर्या ने फोर्ड प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज कराई थी। वहीं 1994 में जब ऐश 21 साल की थी। तब उन्होंने विश्वसुंदरी की प्रतियोगिता जीत सिर पर ताज सजाया था। इस प्रतियोगिता में 86 देशों के सुंदरियों ने भाग लिया था। सालों बाद भी ऐश की खूबसूरती लोगों को दीवाना बना देती हैं। उनके चेहरे से आज भी लोगों अपने निगाहें हटा नहीं पाते हैं। जब-जब एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर आती हैं। वह अपनी अदाओं और कला से लोगों का दीवाना बना देती हैं।
ऐश की आंखे भी आज भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वहीं खुद को फिट रखने के लिए ऐश्वर्या भी पूरी डाइट लेती हैं। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ऐश्वर्या अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती हुईं नज़र आती हैं। वह हर साल कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करती हैं। जहां उनकी आउटफिट, रेड कार्पेट पर चलने का अंदाज और कैमरों के सामने दिलकश पोज लोगों को खूब आकर्षित करता है। तो चलिए आज नज़र डालते हैं उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरों पर।

ऐश्वर्या राय दिखने में बेहद ही में खूबसूरत हैं।

ऐश्वर्या राय की दिलकश अदा
यह भी पढ़ें- Miss World का ताज पहने Aishwarya Rai की Unseen फोटो हुई वायरल, जमीन पर बैठकर मां संग खा रही हैं खाना

ऐश्वर्या राय का अमेजिंग लुक [Photo Credit : indianexpress.com]

फिल्म 'फन्ने खां' में ऐश्वर्या का लुक [Photo Credit : indianexpress.com]

काउट पर लेटीं ऐश्वर्या राय की कातिलाना अदा
यह भी पढ़ें- जिन तस्वीरों को छुपाना चाहते थे सलमान खान और ऐश्वर्या, आज वही तस्वीरें हो रही हैं वायरल

मॉडलिंग के दौरान ऐश्वर्या राय कुछ इस अंदाज में नज़र आती थीं।

फिल्म देवदास में ऐश्वर्या का खूबसूरत इंडियन लुक

वाइट आउटफिट और मिनिमल मेकअप में ऐश्वर्या राय का लुक

कैमरे के सामने पोज देती ऐश्वर्या राय

कॉन फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय का खूबसूरत लुक

ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या राय का बोल्ड अंदाज

ऐश्वर्या राय का पर्पल रंग में खूबसूरत लुक

फ्लोरल आउटफिट में ऐश का खूबसूरत अंदाज

मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाते हुए ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय की दिलकश अदा

स्विमसूट राउंड की ऐश की तस्वीर [Photo Credit : indianexpress.com]

ऐश्वर्या राय का मिस वर्ल्ड मूमेंट [Photo Credit : indianexpress.com]

फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में दिखा ऐश्वर्या का खूबसूरत अंदाज

समुद्र के पानी के बीच दिलकश पोज देती हुआ ऐश्वर्या की पुरानी तस्वीर

ऐश्वर्या राय की आंखों के दीवानों के लिए एक खूबसूरत तस्वीर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss