लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के देहांत को पूरे नौ महीने हो चुके हैं और आज भी अभिनेता की मौत राज ही बनी हुई हैं। ऐसे में सुशांत की मौत की जांच में ड्रग्स का मामला सामने आया था। जिसमें एनसीबी जांच कर रही थीं। ऐसे में अब करीबन नौ महीनों बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 12 हज़ार पन्नों की एक चार्जशीट मुंबई की NDPS कोर्ट में फाइल की है। जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग 33 बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। इस चार्जशीट में 50 हज़ार पेज के डिजिटल सबूत भी हैं। जो कि आरोपियों के बीच हुई डिजिटल चैट, कॉल रिकॉर्डिंग और बैंक के पेपर्स सबूत के तौर पर दिए गए हैं।

चार्जशीट में दीपिका, सारा और श्रद्धा के भी बयान शामिल
ड्रग्स केस में एनसीबी ने 33 लोगों को अरेस्ट किया था। जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, एक्टर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और कई अन्य ड्रग्स पैडलर के शामिल हैं। यही नहीं सबूत मिलने के बाद अधिकारियों ने बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों से भी इस मामले में पूछताछ की। खास बात यह है कि इसमें करीबन 200 से भी ज्यादा लोगों के बयान भी शामिल हैं। जिसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, और श्रद्धा कपूर के भी बयान शामिल हैं।

सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आ सकते हैं कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम भी
खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि कोर्ट में तीन महीने बाद सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी पेश हो सकती है। जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम के शामिल होने की आकांक्षा जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Nora Fatehi की बोल्ड तस्वीरें देख टूटा फैंस का दिल, कमेंट कर कहा- 'डांस छोड़ फैला रही हैं अश्लीलता'

जानिए क्या है सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस
14 जून साल 2020 को सुशांत का बॉडी उनके मुंबई स्थित घर में पंखे से लटकी मिली थी। जिसके बाद उनकी मौत को मुंबई पुलिस ने सुसाइड केस बताया था। सोशल मीडिया पर फैंस ने सीबीआई जांच कराने की मांग। जिसके बाद सुशांत के पिता भी सामने आए और उन्होंने बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज कराकर केस में नया मोड़ दे दिया। वहीं केस की जांच में सुशांत को ड्रग्स देने की बात भी सामने आई। जिसके बाद केस में एनसीबी की एंट्री हुई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss