National Film Awards 2019: कंगना को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, सुशांत की 'छिछोरे' सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ( Union Minister of Information and Broadcasting Prakash Javadekar ) ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन आज यानी सोमवार को नेशनल मीडिया सेंटर में किया गया। सेरेमनी में 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की है। इस दौरान बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड दिया गया। जबकि अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut )
को फिल्म मणिकर्णिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं, फिल्मी दुनिया के मंझे हुए कलाकार मनोज वाजपेयी ( Manoj Vajpayee ) और धनुष को भी बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया।

47 की उम्र में भी बेहद ग्लैमरस नज़र आती हैं मलाइका अरोड़ा, देखें एक्ट्रेस की फिट एंड हॉट बॉडी

बेस्ट फीचर फिल्म

  • बेस्ट हिंदी फिल्म- छिछोरे
  • बेस्ट तमिल फिल्म - असुरन
  • बेस्ट तेलुगु फिल्म - जर्सी
  • बेस्ट छत्तीसगढ़ी फिल्म- भुलान थे माजे
  • बेस्ट हरियाणावी फिल्म - छोरिया चोरों से कम नहीं होती
  • बेस्ट खासी फिल्म - लेवदह
  • बेस्ट मिशिंग फिल्म- अनुरुवाद
  • बेस्ट पनिया फिल्म- केंजीरा
  • बेस्ट तुलु फिल्म- पिंजारा
  • बेस्ट मराठी फिल्म- बार्दो
  • बेस्ट बंगाली फिल्म- गुमनामी

बेस्ट स्क्रीनप्ले

  • बेस्ट एक्टर - मनोज बाजपेयी (भोसले), धनुष (असुरन)
  • बेस्ट एक्ट्रेस- कंगना रनौत मणिकर्णिका और पंगा
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- विजय सेतुपति, सुपर डीलक्स
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी, द ताशकंत फाइल्स
  • बेस्ट सिनमेटोग्राफी- जल्लीकट्टू मलयालम
  • बेस्ट डायरेक्शन- बहत्तर हुरें
  • बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म- कस्तूरी (हिंदी)

आपको बता देंं कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन हर साल तीन मई को किया जाता है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस समारोह का आयोजन पूरे एक साल बाद किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment