लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली | साल 2021 में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं। परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की कुछ दिन पहले द गर्ल ऑन द ट्रेन नाम की फिल्म रिलीज हुई है। जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला लेकिन परिणीति की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। अब बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पर बन रही बायोपिक का एक टीजर (Saina Teaser) रिलीज हुआ है जिसमें परिणीति चोपड़ा लीड रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म का आज टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें परिणीति चोपड़ा का दमदार अंदाज से सामने वाले को चित्त करती दिखाई दे रही हैं।
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के किरदार में कमाल दिख रही हैं. एक मिनट 23 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत देश में बेटी और बेटा को लेकर भेदभाव वाली मानसिकता से शुरू हुई है. 'साइना' के टीजर के बैकग्राउंड परिणीति चोपड़ा अपनी आवाज के जरिए साइना नेहवाल की लाइफ जर्नी के बारे में बड़े ही दिलचस्प तरीके से जानकारी देती दिखाई दे रही हैं.
अमोल गुप्ते के निर्देशन में बनी इस फिल्म 'साइना' में परिणीति चोपड़ा साइना नेहवाल के लुक में बिल्कुल फिट दिख रही हैं. टीजर की शुरुआत होती है एक दमदार डायलॉग से हुई है, जिसमें वह कह रही है- 'देश की आबादी सवा 100 करोड़ और उसमें आधी महिलाएं. राजा बेटा कॉलेज जाएगा मेरा और बेटी चूल्हा फूंकेगी. 18 साल की होते ही हाथ पीले और स्टोरी फिनिश, पर मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, करछी-तवे के बदले में पकड़ी मैंने तलवार!'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss