'रामायण' की सीता मां दीपिका चिखलिया हुईं 56 की, देखें उनकी यात्रा को दिखाते खास फोटोज

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। रामानंद सागर के लोकप्रिय टीवी शो 'रामायण' में मां सीता का किरदार निभाकर घर—घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया का जन्मदिन 29 अप्रेल को आता है। वह इस साल 29 अप्रेल को 56 साल की हो गई हैं। 1965 में जन्मी दीपिका को कई फिल्मों में भाग्य आजमाने के बाद 'रामायण' मिली। इससे ठीक पहले वह 'विक्रम बेताल' की कहानियों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाया करती थीं। एक बार 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने के बाद वे इतनी पॉपुलर हुईं कि लोग उनकी पूजा तक करने लगे। वे कहती हैं आज भी उनसे बड़ी उम्र की महिलाएं उन्हें सीता मां कहकर बुलाती हैं।

इंस्टाग्राम पर भी ऐसे कई ग्रुप्स बने हुए हैं जो दीपिका को फॉलो करते हैं और उन्हें मां के नाम से संबोधित करते हैं। कमेंट्स में भी मां ही कहते हैं। एक्ट्रेस भी उनसे कई बार बातें करती हैं। दीपिका के जन्मदिन पर आइए देखते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास फोटोज:

 

दीपिका चिखलिया का बचपन

dipika_kids.png

जब दीपिका बहुत छोटी थीं, तब भी उन्हें पारम्परिक कपड़े पहनने का शौक था। इन फोटोज में उसे देखा जा सकता है। (Photo Credit: Instagram/dipikachikhliatopiwala/)

 

स्टूडियो जाने से पहले दीपिका चिखलिया

dipika_tasveer.png

दीपिका ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था,'यह तब की है जब मैं स्टूडियो जाने के लिए तैयार हो रही थी, मेरी मां का घर पाली हिल्स में था। वहां मेरे सारे अवॉर्डस और सबकुछ वहीं था। वे मुुझ पर गर्व करते थे और मेरी उपलब्ध्यिों के लिए खुश थे। (Photo Credit: Instagram/dipikachikhliatopiwala/)

यह भी पढ़ें : रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने दी कोरोना को मात

दीपिका चिखलिया की शादी

dipika_photo.png

दीपिका की शादी बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से हुई है। हेमंत से दीपिका की पहली मुलाकात उनकी पहली फिल्म 'सुन मेरी लैला' के सेट पर हुई थी। कई बरसों बाद वे दोबारा मिले, तो हेमंत ने अपने प्यार का इजहार किया। फिर से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले और दीपिका के बर्थडे पर 1991 में सगाई हो गई। 

(Photo Credit: Instagram/dipikachikhliatopiwala/)

 

दीपिका चिखलिया का हनीमून

dipika_photos.png

दीपिका शादी के बाद हनीमून के लिए पति के साथ स्विटजरलैंड गईं। वापस आते हुए वे दो दिन के लिए लंदन में भी रूके। (Photo Credit: Instagram/dipikachikhliatopiwala/)

 

दीपिका चिखलिया बेटी के साथ

dipika_with_kids.png

दीपिका की ये फोटो उनकी बेटी जूही के साथ है। (Photo Credit: Instagram/dipikachikhliatopiwala/)

यह भी पढ़ें : 'रामायण' के फिर से प्रसारण पर बोलीं दीपिका चिखलिया, इतिहास खुद को दोहरा रहा है

दीपिका चिखलिया का लेटेस्ट लुक

dipika-chikhlia_now.png

अब दीपिका 56 की हो गई हैं और कुछ इस तरह नजर आती हैं। वे वेस्टर्न और पारम्परिक दोनों तरह के लिबास पहनती हैं।

(Photo Credit: Instagram/dipikachikhliatopiwala/)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment