लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही, मलाइका अरोड़ा, बिपाशा बसु व अन्य सेलेब्स फोटोग्राफर्स के कैमरों में कैद हुए। अलग-अलग कारणों से घरों से बाहर निकले इन सेलेब्स में से अधिकतर ने कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क लगा रखा था। जो सेलेब्स बिना मास्क नजर आए, उन्होेंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा।
ब्लैक टीशर्ट और शॉटर्स में नोरा फतेही
मॉडल-एक्ट्रेस नोरा फतेही का हर लुक चर्चा में रहता है। वह चाहें किसी खास कार्यक्रम के लिए सजधज कर निकलें या फिर यूं ही किसी निजी काम से, उनके परफेक्ट फिगर के चलते हर ड्रेस उन पर फबती है। इस बार नोरा को कैजुअल और सिंपल लुक में देखा गया। एक्ट्रेस ने ब्लैक टीशर्ट ओर शॉटर्स पहनी थी। इसके साथ उन्होंने ट्रांसपेरेंट हिल्स और लुक के मुताबिक लॉन्ग पोनी टेल का हेयरस्टाइल बनाया हुआ था।

कोरोना गाइडलाइन का पालन करती नोरा ने चेहरे पर ब्लैक कलर का मास्क लगा रखा था। अमूमन फोटोग्राफर्स से बातचीत करती और उनके मुताबिक पोज देती नोरा, इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करती दिखीं।
यह भी पढ़ें : Nora Fatehi की सुपर स्टाइलिस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
सलवार सूट में मलाइका अरोड़ा

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आमतौर पर योगा ड्रेसेस या डिजाइन वियर में नजर आती हैं। कम ही मौकों पर उन्हें सलवार सूट में स्पॉट किया जाता है। इस बार एक्ट्रेस अपने घर के बाहर वाइट कलर सलवार सूट में देखी गईं। इस दौरान उन्होंने मैचिंग मास्क वियर किया था।
डेनिम और क्रॉप टॉप में तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया को उनकी वैनिटी वैन के बाहर देखा गया। डेनिम स्कर्ट और क्रॉप टॉप के साथ तमन्ना ने वाइट कलर सैंडल्स कैरी किए थे। खुले बालों में नजर आईं एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर मास्क पहना था।
यह भी पढ़ें : Tamannaah Bhatia Photos: तमन्ना भाटिया के HD और HQ फोटोज
टीशर्ट और जिंस में रितेश देशमुख

एक्टर रितेश देशमुख मुंबई के अंधेरी में एक शूट के बाद स्पॉट किए गए। इस दौरान रितेश ने टीर्शट और टाईट फिट जिंस पहनी थी। इन दिनों रितेश अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ फनी और थ्रोबैक वीडियो शेयर करने के चलते भी चर्चा में रहते हैं।
बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर

एक्ट्रेस बिपाशा बसु और एक्टर करण सिंह ग्रोवर एकसाथ बांद्रा में स्पॉट किए गए। इस दौरान बिपाशा ने लॉन्ग शर्ट और कलरफुल स्कर्ट कैरी किया था जबकि करण शॉटर्स और राउंड नेक वाइट टीशर्ट में नजर आए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss