लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। जाने—माने एक्टर कमल हासन ने अपनी अगली फिल्म 'विक्रम' की शूटिंग शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हुए फिल्म के निर्देशक ने एक फोटो शेयर की है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है,'क्या हम शुरू करें।' फोटो में दोनों साथ दिखाई दे रहे हैं।
चुनाव खत्म होने के एक दिन बाद ही शूटिंग शुरू
बता दें कि पिछले दिनोें तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव चल रहे थे। इसमें कमल हासन काफी व्यस्त रहे। चुनाव खत्म होने के एक दिन बाद ही एक्टर ने शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म के लिए उन्होंने युवा निर्देशक लोकेश कनागजराज से हाथ मिलाया है। इस फिल्म का टाइटल कमल हासन के पिछले साल आए बर्थडे पर जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें: 'रजनीकांत को पुरस्कार देरी से ही सही लेकिन स्वागत है'
राघव की जगह फहाद बनेंगे खलनायक
गौरतलब है कि लोकेश हाल ही में कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपना वोट भी दिया है। जहां तक बात फिल्म 'विक्रम' की है तो इस मूवी में खलनायक के रूप में पहले राघव लारेंस को चुना गया था। हालांकि राघव के पीछे हटने से मलयालम एक्टर फहाद फासिल को कास्ट किया गया है। फिल्म को कमल हासन अपने बैनर राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के अंतर्गत प्रोड्यूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कमल हासन बोले, उनकी पार्टी लागू करेगी राइट टू रीकॉल
कमल हासन ने बेटी संग डाला वोट, शिकायत दर्ज
इसी बीच कमल हासन के बेटी श्रुति हासन के साथ वोट कास्ट करने को लेकर विवाद हो गया है। खबरों के अनुसार एक पोलिंग बूथ पर कमल हासन उम्मीदरवार के तौर पर हलचल का जायजा लेने पहुंच गए। इस दौरान उनकी दोनों बेटियां भी मौजूद रहीं। बीजेपी बेटी की साथ मौजूद रहने पर शिकायत दर्ज करवाई है। श्रुति पर नियम तोड़ने का आरोप लगाया गया है। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत कोयंबटूर साउथ से बीजेपी प्रत्याशी वनाथी श्रीनिवासन ने दर्ज करवाई है। बता दें कि मंगलवार को राज्य की 234 सीटों पर मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्यभर में कुल मिलाकर 71.79 प्रतिशत मतदान हुआ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss