Indian Idol 12: जय भानुशाली ने जयाप्रदा को बताया दिल की साफ, एक्ट्रेस ने दानिश की तुलना की ऋषि कपूर से

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। सिंगिंग रियलिटी शो ’इंडियन आइडल 12’ में हर एपिसोड में एक मशहूर सेलेब को बुलाया जाता है। इस बार वेटरन एक्ट्रेस जया प्रदा गेस्ट के रूप में दिखेंगी। प्रोमोज में देखा जा सकता है जया ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन भी किया और अपने करियर से जुड़े कई किस्से भी सुनाए। बातें उनकी भी बताईं जिनसे बनती थीं और उनकी भी जिनसे प्रोफेशनल प्रतिस्पर्धा थी। ये सब सुन होस्ट जय भानुशाली यह कहे बिना खुद को नहीं रोक पाए कि जया का दिल शीशे की तरह साफ है।


ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका दिल शीशे की तरह साफ
’इंडियन आइडल’ के सेट पर जया प्रदा ने वो किस्सा साझा किया जिसमें उनकी और श्रीदेवी की अनबन की कहानी थी। एक्ट्रेस ने साफ किया कि दोनों में कोई पर्सनल प्रॉब्लम नहीं थी। वे प्रोफेशनली एक दूसरे से बेहतर करना और दिखना चाहती थीं, शायद इसीलिए बातचीत नहीं थी। जया ने उन स्टार्स के बारे में भी बात की जिनसे उनकी अच्छी बॉडिंग थी। इस पर होस्ट जय भानुशाली ने कहा,’ जया जी एक अद्भूत इंसान हैं। उन्होंने अन्य एक्टर्स से अपनी जमने की बातें की और खुलकर ये भी बताया कि किससे नहीं बनती थी। मुझे लगता है कि वह ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका दिल शीशे की तरह साफ है।

यह भी पढ़ें : इंडियन आइडल की सयाली पर गरीबी की झूठी कहानी बताने का आरोप, पुराना वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें : 'इंडियन आइडल 12' के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन को गोद लेना चाहती हैं रेखा

'दानिश बहुत कुछ ऋषि कपूर जी जैसा लगता है'

इस दौरान मोहम्मद दानिश ने 'दे दे प्यार दे’ सॉन्ग पर प्रस्तुति दी। इस पर जया ने ’ढफली वाले’ सॉन्ग से जुड़ा किस्सा सुनाया और ये भी कहा कि दानिश, दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर जैसा लगता है। एक्ट्रेस ने कहा,’ ढफली वाले सॉन्ग मेरे दिल के करीब है। इस गाने को ष्शूट करने के समय मेरी और ऋषि जी की अच्छी बॉन्डिंग थी। हां, दानिश बहुत कुछ ऋषि कपूर जी जैसा लगता है और मुझे लगता है कि दानिश के लुक्स को लेकर नीतू सही थीं। जब दानिश स्टेज पर परफॉर्म करता है तो बिल्कुल ऋषि कपूर की तरह लगता है। मैं उसकी आवाज से बहुत प्रभावित हुई हूं।’



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment