लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। दुनियाभर में अपनी खूबसूरती और फिगर के लिए मशहूर किम कार्दशियन अमरीकन मॉडल, एक्ट्रेस, निर्माता और बिजनेसवूमन हैं। सोशल मीडिया पर किम की पॉपुलैरिटी का कोई जवाब नहीं। उनके फोटोज पर लाखों की संख्या में लाइक और कमेंट आते हैं। उनकी हर नई फोटो का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। किम कार्दशियन की लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर चर्चे आम होते हैं। अकेले इंस्टाग्राम पर किम के 213 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। किम को फॉलो करने वालों में दुनिया के अन्य मशहूर सेेलेब्रिटीज तक शामिल हैंं।
किम कर्दाशियन को सोशल मीडिया पर जितनी फेम मिली है, उतनी बहुत कम सेलेब्स को मिलती है। किम की फोटोज क्लिक करने के लिए फोटोग्राफर्स में होड़ सी मची रहती है।
किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) का बिंदास लुक

इन फोटोज में किम कार्दशियन का लुक बेहद आकर्षक नजर आ रहा है। वाइट ड्रेस और खुले बाल इन फोटोज को जीवंत बना रहे हैं। (Photo Credit: Instagram/kimkardashian/ )
किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) की सेल्फी

किम कार्दशियन की फोटोज का फैंस में इतना क्रेज है कि उनकी सेल्फी फोटो भी अगर सोशल मीडिया पर पोस्ट होती है, तो फैंस तारीफें करते नहीं थकते। (Photo Credit: Instagram/kimkardashian/ )
किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) का कातिलाना लुक

किम कार्दशियन इस आर्मी प्रिंट ड्रेस में गजब ढाती नजर आ रही हैं। इन फोटोज में उनका बिंदास अंदाज नजरअंदाज करना मुश्किल है। (Photo Credit: Instagram/kimkardashian/ )
किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) का बोल्ड लुक

ब्लैक हॉर्स और ब्लैक आउटफिट में क्लिक करवाया ये फोटोशूट किम के फैंस के लिए गिफ्ट की तरह है। फैंस ने इसे काफी पसंद किया। (Photo Credit: Instagram/kimkardashian/ )
किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) का सनकिस्ड लुक

किम कार्दशियन की ये सनकीस्ड फोटोज फैंस के दिलों में खास जगह रखती हैं। वे अक्सर इस तरह के फोटोज शेयर करती हैं। (Photo Credit: Instagram/kimkardashian/ )
यह भी पढ़ें : दुनियाभर में अपनी बोल्डनस की वजह से मशहूर एक्ट्रेस ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, पहचाना हुआ मुश्किल
किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) की जबरदस्त स्टाइल

ये फोटोशूट किम ने अपने एक प्रोडक्ट की लॉन्च पर करवाया था। इसमें पहनी खास ड्रेस को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। (Photo Credit: Instagram/kimkardashian/ )
किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) का गाउन लुक

इस ट्रांसपेरेंट गाउन में किम कार्दशियन अपने चिर—परिचित अंदाज में जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/kimkardashian/ )
किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) का बिकिनी लुक

फैंस के बीच किम कार्दशियन का बिकिनी लुक काफी पॉपुलर है। उनके सोशल मीडिया पर मौजूद फोटोज में से अधिकांश या तो गाउन में या बिकिनी में होते हैं। (Photo Credit: Instagram/kimkardashian/ )
यह भी पढ़ें : Kim Kardashian पति कान्ये वेस्ट से लेने जा रही हैं तलाक, शादी के सात साल बाद फाइल की डिवोर्स की अर्जी
किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) का बोल्ड अंदाज

शॉटर्स में क्लिक करवाए इन फोटोज में किम कार्दशियन का अलग ही अंदाज नजर आ रहा है। (Photo Credit: Instagram/kimkardashian/ )
किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) का हॉट एंड बोल्ड लुक

इस फोटो में खास अंदाज में पोज देते हुए किम कार्दशियन नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/kimkardashian/ )
किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) का ट्रांसपेरेंट गाउन

ट्रांसपेरेंट गाउन में क्लिक इन फोटोज में किम कार्दशियन गार्जियस नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/kimkardashian/ )
किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) का वायरल लुक

ये फोटोशूट किम कार्दशियन की सबसे वायरल फोटोज में से एक है। वजह है इन फोटोज में वियर की हुई किम की ड्रेस। (Photo Credit: Instagram/kimkardashian/ )
किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) का बीच लुक

समंदर में हों या बीच पर, किम अपने फैंस के लिए फोटोज क्लिक करवाना नहीं भूलती हैं। ये फोटोज उनमें से ही एक है। (Photo Credit: Instagram/kimkardashian/ )
किम कार्दशियन ( Kim Kardashian ) का अल्ट्रा मॉडर्न लुक

किम कार्दशियन की ये ड्रेस काफी चर्चा में रही। इनमें एक्ट्रेस विशेष अंदाज में पोज देकर फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/kimkardashian/ )
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss