लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली | टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर अपने हॉट फोटोशूट्स को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। फैंस उनके फोटोज को खूब पसंद करते हैं। हाल ही में रश्मि की तस्वीरें सामने आई थीं जो तेजी से वायरल हुईं। रश्मि का हर अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है। बिग बॉस 13 के बाद से रश्मि का एक अलग ही अवतार फैंस को देखने को मिला है। आए दिन उनकी बोल्ड तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। चाहे इंडियन आउटफिट्स हो या फिर वेस्टर्न रश्मि हर लुक में लाजवाब लगती हैं। टीवी सेलेब्स भी उनकी तस्वीरों को लाइक के साथ कमेंट करते हैं।
रश्मि देसाई ने बिल्कुल अलग अवतार फैंस के होश उड़ा देता है। रश्मि की इंंस्टाग्राम पर कमाल की फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी खूबसूरती का बखान करते नहीं थकते। फैंस को रश्मि के दोनों अवतार उनकी क्यूटनेस और बोल्डनेस को बेहद पसंद करते हैं। उनके फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं।
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का बोल्ड अवतार
रश्मि देसाई अपने क्यूट चेहरे से भी बोल्डनेस दिखाने में कामयाब रहती हैं यही उनकी खूबी है। सोशल मीडिया पर रश्मि की तस्वीरें तेजी से वायरल होती हैं। (Photo Credit: Instagram/imrashamidesai)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का सेक्सी अवतार
रश्मि देसाई के बोल्ड अवतार पर अगर आपकी नजर ना गई हो तो यहां देख लीजिए। येलो कलर के कोट पैंट में रश्मि ने कमाल का पोज दिया है। इस तस्वीर पर भला कौन अपना दिल ना दे बैठे। (Photo Credit: Instagram/imrashamidesai)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का स्टाइलिश लुक
रश्मि देसाई का ये लुक किसी ईवेंट के लिए है। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। (Photo Credit: Instagram/imrashamidesai)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का ग्लैमरस अवतार
(Photo Credit: Instagram/imrashamidesai)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का हॉट लुक
रश्मि देसाई ने फैंस को पार्टी लुक का बढ़िया आईडिया दिया है। उनका ये लुक देखकर आप भी फिदा हो जाएंगे। (Photo Credit: Instagram/imrashamidesai)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का ब्यूटीफुल लुक
रश्मि देसाई ने ये तस्वीर व्हाइट कलर की लेसी ड्रेस में शेयर की थी। जिसमें उनकी ब्यूटी बखूबी निखरकर आ रही है। (Photo Credit: Instagram/imrashamidesai)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का राजस्थानी लुक
रश्मि देसाई का राजस्थानी लुक भी बहुत वायरल हुआ था। फैंस ने इसे खूब पसंद किया था। (Photo Credit: Instagram/imrashamidesai)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का इंडियन अवतार
रेड ऐसा कलर होता है जो शायद ही किसी पर अच्छा ना लगता हो। फिर ये तो रश्मि देसाई ठहरी, उनपर तो हर रंग खूब खिलते हुए निकलकर आता है। रश्मि लाल रंग में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही। (Photo Credit: Instagram/imrashamidesai)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का बिंदास पोज
ऐसा नहीं है कि रश्मि फैंस के साथ अपने मेकअप लुक वाली तस्वीरें ही शेयर करती हैं। इसके अलावा वो बिना मेकअप भी बेहद ही खूबसूरत नजर आती हैं। (Photo Credit: Instagram/imrashamidesai)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) का बार्बी डॉल लुक
रश्मि देसाई जितनी क्यूट हैं उतनी ही क्यूट्ली वो पोज भी देती हैं। औरेंज कलर की इस ड्रेस में रश्मि किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही। (Photo Credit: Instagram/imrashamidesai)
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss