प्रेग्नेंसी में समीरा रेड्डी का वजन हो गया था 105 किलोग्राम, कहा-बच्चे को गोद में लेने पर भी खुशी महसूस नहीं हुई

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने महिला दिवस पर अपनी प्रेग्नेंसी, इस दौरान आए बदलाव, विचारों और लोग क्या कहेंगे वाली बातों सहित कई मुद्दों पर विचार प्रकट किए हैं। समीरा का कहना है कि जब प्रेग्नेंसी में उनका वजन 105 किलो हो गया था। ऐसे में जब अपने बेटे को गोद में लिया तो खुशी नहीं हुई।

'बच्चे के जन्म के बाद डिप्रेश में चली गई'
समीरा ने ह्यूमन ऑफ बॉम्बे के फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर कर लिखा,'जब मैं मेरे बेटे हंस से प्रेग्नेंट थी, मैंने सोचा था कि मैं उन पेज 3 मॉम्स की फोटोग्राफर्स को पोज दूंगी एक परफेक्ट बम्प के साथ। मेरे मातृत्व का विजन ग्लैमर वर्ल्ड से था। लेकिन 9 महीने बाद, मेरा वजन 105 किलोग्राम हो गया। जब मैंने मेरे सुंदर बेटे को गोद में लिया, मुझे खुशी महसूस नहीं हो रही थी। मैं बच्चे के जन्म के बाद होने वाले डिप्रेशन में चली गई।' इसी बीच उनके पति अक्षय ने बच्चे के डायपर चेंज करने से लेकर सबकुछ किया। एक्ट्रेस कहती हैं,'मैं यही सोचती थी कि दूसरी एक्ट्रेसेस कैसे एक महीने में ही काम कर लौट जाती हैं। मेरी सास कहती रहती थीं,'तुम्हारा बेबी स्वस्थ है, तुम्हारा पति कितना सपोर्ट करता है... तुम अपसेट क्यों हो? मेरे पास कोई जवाब नहीं था। जब मैं अस्पताल से डिस्चार्ज हुई, मैं घर आई और जोर—जोर से रोई। ये भी ग्लानि थी कि मैं मेरे बेटे के लिए वहां नहीं थी।'

यह भी पढ़ें : समीरा रेड्डी ने बताया अपने कोरोना संक्रमित बच्चों का हाल, शेयर किया वीडियो

बाल झड़ने की बीमारी हो गई थी
समीरा ने आगे लिखा,' ये एक साल तक चला। तब तक मैं फिल्म इंडस्ट्री से कट चुकी थी। मेरा वजन उतना ही था 105 किलोग्राम! और उस समय, मैं एलोपेसिया एरेटा ( तेजी से बाल झड़ने का रोग ) से डायग्नोस की गई। बालों के गुच्छे मेरे सिर से झड़ते थे।' तब एक्ट्रेस को महसूस हुआ कि उनकी समस्या ज्यादा गहरी थी। उन्हें हकलाने, वजन ज्यादा होने, दो प्रतिभाशाली बहनों के साथ बड़ा होने और उसे इंडस्ट्री के प्रेशर से पार पानी थी जो आपकी लगातार स्क्रूटनी करती है। एक्र्टेस ने इन मुद्दों का समाधान किया और इससे मदद भी मिली।

फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए झूठ का सहारा नहीं
दो साल बाद, समीरा ने सोशल मीडिया पर अपनी शुरूआत की। वे कहती हैं,' तब भी, एजेंसीज मुझसे पूछतीं कि क्या आप यम्मी मम्मी बनेंगी, या एक योगा मम्मी बनेगी या फिर वही 'सेक्सी सेम' बनेंगी। लेकिन मैंने तय किया कि मैं फॉलोअर्स बनाने के लिए झूठी जिंदगी नहीं जिउंगी।' हालांकि लोगों ने उन्हें परफेक्ट नहीं दिखने पर बहुत ट्रोल किया। इस बात से उन्हें जरा भी फर्क नहीं पड़ा। उनका कहना है,'और 2018 में, जब मैं अपने दूसरे बच्चे नायरा से प्रेग्नेंट थी, मैंने खुद से कहा, मैं इसे इस तरह करूंगी।'

महिला फॉलोअर्स का बढ़ना बड़ी उपलब्धि
उन्होंने कहा,'मैं 40 की थी, डरी हुई और मोटी हो गई थी- मैंने मेरे मूड बदलने के बारे में बात की और जब मैं 8 माह की प्रेग्नेंट थी, मैंने अंडरवाटर बिकिनी शूट करवाया। तब महिलाओं ने मुझे बताया कि आप हमें प्रेरित करती हैं। जब मैंने ये शुरू किया तब मेरे 90 फीसदी पुरुष फॉलोअर्स थे, लेकिन अब 70 प्रतिश महिलाएं हैं। ये मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। मैं आज अपने बच्चों से कहती हूं,' जो कुछ करना चाहते हो करो, लेकिन खुद के प्रति ईमानदार रहो।'

यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ने के बाद बताया इस इंडस्ट्री का 'काला सच'

समीरा कहती हैं,'मुझे याद रखना है कि मेरे बगल में हल्का सा भी त्वचा का बढ़ना मेरे सहित कई लोगोंं को परेशान करेगा। लेकिन अब, कौन परवाह करता है? मैं 42 की हूं और चबी और फैबुलस हूं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment